(सरफराज सैफी)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी शहर में शुक्रवार सुबह बिलारी सीएचसी में खड़ी एंबुलेंस में अचानक आग लग गई, जो कुछ ही देर में भीषण रूप धारण कर गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।
सीएचसी में गंदगी का अंबार
बिलारी CHC में गंदगी का आलम इस तरह है कि स्वास्थ्य सेवा के लिए मोटी तनख्वाह पाने वाले डॉक्टरों के रहते भी अस्पताल परिसर की सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति गंभीर बीमारियों के खतरे को और भी ज्यादा बढ़ा सकती है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-योगी सरकार का बेटियों को खास तोहफा, कन्यादान की राशि हुई डबल
सीएचसी में चोरी की घटनाएं
यह पहली बार नहीं है कि सीएचसी बिलारी चर्चा में है। कुछ महीनों पहले यहां दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सीएचसी प्रभारी हरीश चंद्र की तरफ से इन घटनाओं के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिससे स्वास्थ्य विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
फायर ब्रिगेड की देरी से एम्बुलेंस जलकर हुई राख
दरअसल, बिलारी सीएचसी में खड़ी एक एम्बुलेंस में आग लग गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर काफी देर से पहुंची, तब तक आग ने एम्बुलेंस को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया था। सीएचसी प्रभारी हरीश चंद्र ने बताया कि आग लगने से पहले लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे थे। बताया जा रहा है कि आग स्वास्थ्य केंद्र से 20 मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी कर्मचारियों के आवास तक नहीं पहुंची, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एम्बुलेंस पहले ही खराब अवस्था में खड़ी थी, लेकिन आग कैसे लगी, इस पर अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
सीएचसी प्रभारी क्या बोले?
मुरादाबाद के सीएचसी प्रभारी डॉक्टर हरीश चंद्रा बताते हैं कि परिसर में खड़ी एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई थी। आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। गनीमत रही कि आवासों तक आग नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हम इस घटना की जांच करवा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-कूड़े से बनेगा चारकोल, गोरखपुर को देश का पहला इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट सिटी बनाने की प्लानिंग