---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

फुटबॉल खिलाड़ियों की कैसे गई जान? चंदौली में रेलवे ट्रैक पर मिले दोनों के शव और बाइक

हमेशा कहा जाता है कि जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना चाहिए। हाल ही में इसका एक उदाहरण चंदौली से सामने आया है, जहां पर जल्दबाजी और लापरवाही ने दो युवकों की जान ले ली। यह दोनों युवक बंद फाटक पार करने की कोशिश कर रहे थे।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 23, 2025 13:17
Uttar Pradesh News

चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर रेलवे फाटक के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर दो दोस्त रेलवे फाटक पार करने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान युवकों के कान में हेडफोन लगा हुआ था। तभी एक ट्रेन आई, जिसके इंजन में युवकों की बाइक फंस गई। ट्रेन काफी दूर तक बाइक को घसीटती हुई ले गई। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों युवकों के शव बुरी तरह हुई छत-विक्षत पाए गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

कान में हेडफोन की वजह से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय दोनों युवकों के कान में हेडफोन लगा था। वे ऐसे ही रेलवे फाटक पार करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान वहां पर मौजूद गांव वालों ने उनको आवाज भी लगाई, लेकिन हेडफोन की वजह से वह आवाज नहीं सुन पाए। टक्कर के बाद ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई, जिसे ट्रेन काफी दूर तक घसीटती ले गई। इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘भावना को ठेस पहुंचाना…’ बयान के बाद रामजी लाल सुमन के बदले सुर

फुटबॉल खिलाड़ी थे मृतक 

शहाबगंज थाना क्षेत्र के अरारी गांव निवासी मृतक प्रमोद (22) अलीनगर के दयालपुर में मामा के घर रहकर फुटबॉल की कोचिंग ले रहा था। वहीं, दूसरा दोस्त आकाश यादव (22) भी फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी था। घटनास्थल से कुछ ही दूर स्थित ग्राउंड में वे रोज फुटबॉल खेलने जाते थे, हादसे वाले दिन भी वह वहीं जा रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कान में हेडफोन लगा रखा था, जिसकी वजह से वह हमारा शोर सुन नहीं पाए। उनके साथ एक युवक और भी था, जो पहले ही रेलवे फाटक के पास बाइक से उतर गया था।

---विज्ञापन---

क्या औरंगजेब कंट्रोवर्सी के बीच 'राणा सांगा गद्दार' बयान देकर सपा नेता ने आग में घी डालने का काम किया है?

View Results


ये भी पढ़ें: मुस्कान और साहिल के एक राज का खुलासा, ड्राइवर ने सुनाई 14 दिन के हिमाचल ट्रिप की कहानी?

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 23, 2025 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें