Groom and bride death after wedding: अयोध्या में शादी के अगले ही दिन दूल्हा और दुल्हन की मौत हो गई। पत्नी का शव कमरे में बेड पर था जबकि दूल्हा पंखे से लटका था। रविवार सुबह जब घरवालों ने देखा कि दोनों उठे नहीं थे, तो उन्होंने दरवाजा बजाया। देखा तो कमरा अंदर से बंद था। इसके बाद घरवालों ने दरवाजा तोड़ा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में दोनों को परिजन हाॅस्पिटल लेकर गए, लेकिन डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की खबर सुनने के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद भी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दूल्हे प्रदीप की शादी हुई थी। शनिवार सुबह ही दुल्हन विदा होकर घर लौटी थी। आज रिसेप्शन था। जिसको लेकर तैयारियां चल रही थीं। बेटे और बहु की मौत से मां बेसुध हो गई। पुलिस के अनुसार फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिए हैं। कमरा अंदर से बंद था और कमरे में घुसने की कोई दूसरी जगह भी नहीं है, ऐसे में पुलिस इस मामले को सुसाइड का मानकर चल रही है।
ये भी पढ़ेंः सरकारी नौकरी पर दिए CM योगी के बयान पर अखिलेश का तंज, कहा- ‘प्रयागराज में टूटीं उम्मीदें’
इन 3 एंगल से जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि फिलहाल पुलिस इस मामले में तीन एंगल से जांच कर रही है। सुहागरात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद दूल्हे ने दुल्हन की हत्या कर दी। फिर खुद ने सुसाइड कर लिया हो। शादी के बाद दूल्हे और दुल्हन ने सुसाइड कर लिया। जो भी हुआ, कमरे में हुआ। इससे पहले दोनों ने सेल्फी ले ली। पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने दरवाजा तोड़ लिया। ऐसे में पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है। हालांकि इसकी संभावना कम ही है।
ये भी पढ़ेंः हिस्ट्रीशीटर से रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ चौकी इंचार्ज, उठा ले गई एंटी करप्शन की टीम