उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मदरसे के मौलाना ने मोलवियत की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। आरोप है कि मौलाना ने तमंचे के बल पर छात्रा के साथ रेप किया है। आरोपी ने छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसके भाई की हत्या कर देगा। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है।
मदरसे में रहकर पढ़ती हैं लड़कियां
पुलिस के मुताबिक मुरादाबाद में अहले सुन्नत जमीअतुल बनात हाजरा ए फातिमा जोहरा नाम से मदरसा है। इस मदरसे में आरोपी मौलाना आसपास के गांवों की कई लड़कियों को पढ़ाता है। लड़कियां मदरसे में रहकर ही मोलवियत की पढ़ाई करती हैं। पीड़िता का आरोप है कि घटना वाले दिन वह दोपहर की पढ़ाई के बाद कुछ देर के लिए सोने के लिए जा रही थी। तभी पीछे से मौलाना उसके कमरे में घुस गए। तमंचे के बल पर उसे दूसरे कमरे में ले गया और उसके उसके साथ रेप किया।
मुरादाबाद- मदरसे में नाबालिग छात्रा से बलात्कार करने वाला मौलाना रिहान रज़ा हुआ गिरफ्तार
तमंचे के बल पर दुष्कर्म
मदरसे में ताला लगाकर आरोपी मौलाना हो गया था फरार
पीड़िता का कहना है कि मौलाना ने उसके छोटे भाई की हत्या करने की धमकी देकर उसके सारे कपड़े उतरवाए थे। pic.twitter.com/q5zYeYzRf0— Ravi Pratap Dubey 🇮🇳 (@ravipratapdubey) July 14, 2025
---विज्ञापन---
भाई की हत्या की दी धमकी
इस घटना के बाद के आरोपी मौलाना रेहान ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसके भाई की हत्या कर देगा। धमकी से पीड़िता डर गई और डरी-सहमी रहने लगी। पीड़िता को गुमसुम देखकर जब परिजनों ने उससे पूछा तो वह रोने लगी। इसके बाद उसने आरोपी मौलाना सारी करतूत बता दी।
पुलिस ने आरोपी मौलाना को किया गिरफ्तार
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकार पर आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान मौलाना रेहान रजा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।