UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां टैंकर और कार में आने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया गया है कि मरने वाले तीनों रिश्तेदार थे और एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे।
रिश्तेदार की बेटी की शादी में गए थे
जानकारी के मुताबिक हादसा मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के पास हुआ। जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राहुल शर्मा, अशोक शर्मा, आदर्श शर्मा, सत्यम शर्मा और इब्राहिम विंध्याचल थाना क्षेत्र के गांव नीबी गरहवार में रिश्तेदार की बेटी की शादी शामिल होने के लिए गए थे। सभी लोग देर रात खाना खा कर अपने गांव लौट रहे थे। कार को इब्राहिम चला रहा था।
Uttar Pradesh | 3 died, 2 critically injured after 4-wheeler & tanker collided in Vindhyachal Police Station area. The two injured were referred to BHU hospital for treatment. We are connected to the family & are registering a complaint: Srikant Prajapati, SP Mirzapur
(14.22) pic.twitter.com/uCeGr544Mu— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 15, 2022
मोड़ पर आते ही भिड़ गए कार और टैंकर
बताया गया है कि अकोढ़ी गांव स्थित एक कॉलेज के पास मोड़ पर आते ही टैंकर ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। तेज आवाज सुनकर गांववाले मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस ने बताया कि अस्पताल में इब्राहिम, राहुल शर्मा और अशोक शर्मा को मृत घोषित कर दिया। मिर्जापुर के एसपी श्रीकांत त्यागी ने बताया कि विंध्याचल थाना क्षेत्र में कार और टैंकर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। तीनों लोग आपस में रिश्तेदार हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
(Zolpidem)
Edited By