---विज्ञापन---

मेरठ नवोदय विद्यालय के 19 छात्रों ने दी भूख हड़ताड़ की चेतावनी, मेस में परोसा गया था ये खाना, जानें पूरा मामला

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में पढ़ने वाले 24 छात्र धरना दे रहे हैं। उनका आरोप है कि मेस में नॉनवेज खाना बन रहा है। जबकि हम शाकाहारी हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि यह चलता रहा तो वे भूख हड़ताड़ […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 7, 2022 20:14
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में पढ़ने वाले 24 छात्र धरना दे रहे हैं। उनका आरोप है कि मेस में नॉनवेज खाना बन रहा है। जबकि हम शाकाहारी हैं।

साथ ही चेतावनी दी है कि यदि यह चलता रहा तो वे भूख हड़ताड़ करेंगे। बता दें कि एक योजना के तहत औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से 24 छात्रों का एक समूह मेरठ नवोदय विद्यालय में आया है।

---विज्ञापन---

जबकि अधिकारियों ने बताया कि मेरठ के जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) के छात्रों को अलग डाइनिंग हॉल में चिकन परोसा जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय के मेस में महाराष्ट्र के लगभग 24 छात्रों को चिकन परोसने का विरोध करने वाले 19 छात्रों से बात की गई है। ये छात्र ज्यादातर यूपी के रहने वाले हैं।

शैक्षणिक सत्र के दौरान महाराष्ट्र से आए हैं 24 छात्र

विद्यालय के एक वरिष्ठ फैकल्टी मेंमर शशांक मणि त्रिपाठी ने बताया कि माइग्रेशन योजना के अनुसार, देश की संस्कृति की विविधता और बहुलता की समझ को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक वर्ष के दौरान इस प्रकार की योजना चलाई जाती है। इसमें एक विशेष भाषाई क्षेत्र के जेएनवी से कक्षा 9 के छात्रों को दूसरे जेएनवी में भेजा जाता है। इसी क्रम में जेएनवी औरंगाबाद, महाराष्ट्र (मराठी भाषी) का एक समूह यहां आया है और यहां से 24 छात्र वहां पहुंचे हैं।

---विज्ञापन---

मेस स्टाफ ने दी प्रिंसिपल को जानकारी

सूत्रों के मुताबिक जेएनवी औरंगाबाद के छात्रों के लिए नॉनवेज पकाया गया था और सोमवार को उन्हें परोसा गया था। इस पर यहां पढ़ने वाले 10वीं कक्षा के 19 छात्रों ने आपत्ति जताई थी। साथ ही चेतावनी दी कि अगर यह जारी रहा तो वे भूख हड़ताल करेंगे। इसके बाद मेस के स्टाफ ने स्कूल प्रिंसिपल डॉ. महेश कुमार और वाइस-प्रिंसिपल पीएस चौहान को मामले की जानकारी दी थी। दोनों ने छात्रों को इस मामले के समाधान का भरोसा दिया था।

स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. महेश कुमार ने बताया कि मेस में जेएनवी-औरंगाबाद के 24 छात्रों को उनके अनुरोध पर महीने में एक बार दिशा-निर्देशों के अनुसार नॉनवेज परोसा जा रहा था। कुछ छात्रों ने इस पर आपत्ति जताई है। इसलिए उनके लिए एक अलग डाइनिंग हॉल में व्यवस्था की जा रही है।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 07, 2022 08:14 PM
संबंधित खबरें