Meerut News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक साथ इतने लोग बीमार पड़ गए कि अलग-अलग पांच अस्पताल भर गए। सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीएमओ समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं।
तीन दिन से सप्लाई हो रहा था पानी
घटना मेरठ के सरधना कस्बे की है। यहां के मंडी चमारान क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इलाके की पानी की टंकी द्वारा करीब तीन दिनों से दूषित पानी की सप्लाई की जा रही थी। पानी से बदबू आती है। बाल्टी में पानी निकालो तो झाग बनते हैं। इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि खाना बनाने में भी बदबू आती है और रोटियां काली पड़ जाती हैं।
Uttar Pradesh | 23 people were admitted to hospital while the condition of 2-3 people is serious after they drank contaminated water in Sardhana of Meerut district. Most of them recovering: Akhilesh Mohan, Chief Medical Officer, Meerut pic.twitter.com/9CJ7CHwxsj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 7, 2022
---विज्ञापन---
कई दर्जन लोग बीमार
इसी के कारण मोहल्ले के काफी लोग सोमवार रात से एक-एक करके बीमार पड़ने लगे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 50 लोग बीमार हुए हैं। इनमें से काफी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं। लोगों का कहना है कि लोगों को सरधना और कंकरखेड़ा के पांच अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जबकि काफी लोगों की सेहत में अब सुधार है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मेरठ के सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि दूषित पानी से करीब 23 लोग बीमार हुए है। इनमें से 2-3 की हालत गंभीर बताई गई है।
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
सूचना पर जिलाधिकारी दीपक मीणा समेत प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अस्पताल प्रबंधनों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। लापरवाही सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।