उत्तर प्रदेश के मेरठ में टोल प्लाजा पर रविवार रात सेना के एक जवान पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। जवान मेरठ के ही गोटका गांव के रहने वाले हैं। इस घटना से गुस्साए सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को टोल पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं इस पूर मामले को लेकर अब मेरठ पुलिस कप्तान का बयान आया है।
मेरठ के पुलिस कप्तान विपिन टाडा ने बताया कि सेना के जवान कपिल सिंह गोटका गांव के रहने वाले हैं। रविवार देर रात सरूरपुर क्षेत्र के भूनी टोल प्लाजा पर उनके साथ मारपीट की थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने जवान के साथ मारपीट करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जवान का टोल को लेकर वहां मौजूद कर्मियों से विवाद हुआ था, जो बाद में मारपीट में बदल गया।