---विज्ञापन---

Shri Krishna Janmabhoomi Case: मथुरा कोर्ट में हाजिर हुए ‘भगवान’, न्याय अधिकारी बोले- हमने मान लिया आप आए हैं  

Shri Krishna Janmabhoomi Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मथुरा कोर्ट (Mathura Court) में मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई। आदेश के बाद भगवान (God in Court) कोर्ट में पेश हुए। इसके बाद कोर्ट ने उनकी उपस्थिति को स्वीकार किया। साथ ही कहा कि आगे से आप न आएं। चौंकिए नहीं, मथुरा की कोर्ट में […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 3, 2024 19:47
Share :
Shri Krishna Janmabhoomi Case

Shri Krishna Janmabhoomi Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मथुरा कोर्ट (Mathura Court) में मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई। आदेश के बाद भगवान (God in Court) कोर्ट में पेश हुए। इसके बाद कोर्ट ने उनकी उपस्थिति को स्वीकार किया।

साथ ही कहा कि आगे से आप न आएं। चौंकिए नहीं, मथुरा की कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम ईदगाह का मुकदमा चल रहा है। जन्मभूमि पक्ष की ओर से 6वें वादी के रूप में केशवदेव की प्रतिमा को कोर्ट में पेश किया गया।

---विज्ञापन---

एक याचिकाकर्ता लेकर पहुंचे कोर्ट

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मथुरा की सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में एक याचिकाकर्ता भगवान की मूर्ति लेकर पेशी के लिए पहुंचे। याचिकाकर्ता आशुतोष पांडेय ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट ने आदेश दिया था कि वादी केशवदेव महाराज गैरहाजिर हैं, इसलिए हमने उन्हें (मूर्ति) पेश किया गया है।

और पढ़िए Mathura: शाही ईदगाह मस्जिद का बिजली कनेक्शन काटा, 3 लाख का जुर्माना और मुकदमा भी दर्ज, जानें पूरा मामला

---विज्ञापन---

और पढ़िए Rose Price Noida: वैलेंटाइन वीक में 4 गुना हुई लाल गुलाब की कीमत, ये गुलाब सबसे महंगा

कोर्ट ने स्वीकार की हाजिरी

बता दें कि मथुरा की सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में वाद संख्या-12/2023 को लेकर सुनवाई चल रही है। इस मामले में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर से 6 वादी हैं। 6वें वादी केशवदेव महाराज विराजमान केशव कटरा देव हैं। इसी के तहत पिछली तारीख यानी 23 जनवरी को कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पक्ष की ओर से 6वें वादी को गैर हाजिर माना था।

यह भी पढ़ेंः शाही ईदगाह मस्जिद का बिजली कनेक्शन काटा, 3 लाख का जुर्माना और मुकदमा भी दर्ज

ये हैं मामले में कुल छह वादी

मंगलवार को कोर्ट ने केशवदेव की उपस्थिति को स्वीकार किया। साथ ही अन्य वादियों से कहा कि अगली बार इन्हें न लाएं। मामले में अगली सुनवाई 13 फरवरी को है। इस दिन जन्मभूमि पक्ष की ओर से सभी वादी कोर्ट में पेश होंगे।

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवाजन सभा, बिजनौर निवासी अनिल कुमार पांडे, महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी, सत्यम शर्मा और ठाकुर केशव देव जी महाराज विराजमान कटरा केशव देव वादी हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Diazepam)

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 07, 2023 06:30 PM
संबंधित खबरें