Mainpuri News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गांव में जहरीली चाय पीने के बाद एक साथ दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं दो और लोगों की हालत गंभीर है। उनका इलाज चल रहा है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भाई दूज पर रिश्तेदार के घर आए थे
जानकारी के मुताबिक घटना मैनपुरी के औछा थाना क्षेत्र के गांव कन्हाई की है। यहां एक परिवार में गुरुवार सुबह से भाई दौज की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान घर में रिश्तेदार आए। परिवार की महिलाओं ने चाय बनाई। बताया जा रहा है कि चाय पीने के बाद सबसे पहले रविंद्र सिंह निवासी फिरोजाबाद बेहोश हो गए। लोगों ने उन्हें संभाला तो तभी दो बच्चे शिवांग और दिव्यांश भी बेहोश हो गए।
Mainpuri, UP | 3 people incl 2 children dead, two seriously ill after consuming poisonous tea at their residence in Kanhai village
Prima facie probe reveals that the woman while preparing tea put insecticide used in paddy fields instead of tea leaves. Forensic team present: SP pic.twitter.com/m6s2Wl2giM
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 27, 2022
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
एक साथ तीनों के बेहोश होने पर हड़कंप मच गया। गांव वाले रविंद्र और दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। रविंद्र और बच्चों के परिवार वाले भी फिरोजाबाद से मैनपुरी पहुंच गए। वहीं सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
मैनपुरी के एसपी ने बताया कि कन्हाई गांव में जहरीली चाय पीने से 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर स्थिति में हैं। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि महिला ने चाय बनाते समय चाय पत्ती समझकर खेतों में इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक डाल दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर चाय के सैंपल समेत अन्य सबूत इकट्ठा किए हैं।