---विज्ञापन---

Mainpuri By-Election: सपा के गढ़ मैनपुरी में गरजे सीएम योगी, कहा- नेताजी के आशीर्वाद से ही जीती हैं सीटें

Mainpuri By-Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से यहां कई चुनावी रैलियां हो चुकी हैं। आज सोमवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य के पक्ष […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 28, 2022 19:31
Share :

Mainpuri By-Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से यहां कई चुनावी रैलियां हो चुकी हैं।

आज सोमवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य के पक्ष में करहल में चुनावी सभा की। दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम योगी यादव परिवार पर हमलावर दिखे।

---विज्ञापन---

मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देकर शुरू किया भाषण

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के करहल स्थित नरसिंह यादव इंटर कॉलेज में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने सपा के संस्थापक दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद समाजवादी पार्टी को घेरा। उन्होंने कहा कि मैनपुरी किसी एक परिवार की विरासत नहीं हो सकती।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने तो नेताजी के आशीर्वाद से ही समाजवादी पार्टी के दुर्गों को जीता है। वर्ष 2019 में ही नेता जी ने आशीर्वाद दिया था कि भाजपा ही जीतेगी। इसके बाद भाजपा ने आजमगढ़ और रामपुर की सीट जीतीं। उन्होंने मैनपुरी की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के आयोध्या में विकास की लहर है। राममंदिर के साथ हजारों करोड़ों की योजनाएं चल रही हैं।

भाजपा की झोली में डालें मैनपुरी सीट

मैनपुरी सीट पर भी ऐसा प्रतिनिधि चुनें जो क्षेत्र के विकास में भेदभाव न करे। बता दें कि करहल से सपा प्रमुख अखिलेश यादव विधायक हैं और यहीं पर सीएम योगी ने यादव परिवार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि परिवारवादी सोच के लोगों की मानसिकता कभी नहीं बदलती, इसलिए मैनपुरी लोकसभा सीट को भाजपा की झोली में डालें और विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। इसके बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हुई थी। चुनाव आयोग की ओर से इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही रामपुर में सदर विधानसभा और मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा पर भी उपचुनाव हो रहा है। सीएम योगी यहां भी प्रचार करेंगे।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 28, 2022 07:31 PM
संबंधित खबरें