Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024: इस बार लोकसभा चुनाव में नोएडा में बंपर वोटिंग हो, इसलिए कई अस्पतालों और रेस्टोरेंटों ने विशेष मुहिम चलाने का फैसला किया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गौतम बुद्ध नगर में लगभग 26 लाख वोटर हैं। यहां 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। जिसके लिए कई अस्पताल और रेस्टोरेंट अब मिलकर काम कर रहे हैं। कई रेस्टोरेंट मतदाताओं को खाने पर 20 फीसदी छूट देने की बात रहे हैं।
Noida restaurants offer "democracy discounts" to boost voter turnout in Gautam Budh Nagar during Lok Sabha elections. Show your inked finger after voting on April 26-27 for a 20% discount at partner restaurants. #hindustanherald #Noida #VoterTurnout #Discount #LokSabhaElections pic.twitter.com/CldgiLXfyk
---विज्ञापन---— Hindustan Herald (@hindustanherald) April 24, 2024
वोटिंग करके आने वालों को अपनी अंगुलियों पर नीली स्याही दिखानी होगी। दो दर्जन से अधिक रेस्टोरेंट मिलकर इस मुहिम का नेतृत्व कर रहे हैं। जिसका मकसद लोगों को अधिक से अधिक वोटिंग के लिए प्रेरित करना है। सिर्फ अंगुली पर स्याही दिखानी होगी। इसके अलावा किसी अन्य प्रमाण की जरूरत नहीं होगी। पहले कई दफा नोएडा में काफी कम वोटिंग हुई है। जिसके बाद लोगों को जागरूक करने के लिए ही अब संस्थाएं आगे आने लगी हैं।
इन रेस्टोरेंट्स में मिलेगी छूट
एफ बार नोएडा, देसी वाइब्स, जीरो कोर्टयार्ड गार्डन गैलेरिया, काफिया, आई सेक्ड न्यूटन, पासो नोएडा, मोइरे कैफे, डी वैलेंटिनो कैफे, नोएडा सोशल, गेटाफिक्स, ओस्टेरिया, चिंग सिंह, लाउंज, बीयर कैफे, चिका लोका, बैड रेबिट, बेबी ड्रैगन, ट्रिप्पी टकीला, कैफ़े दिल्ली हाइट्स, वेलकम स्काई, अपूर्ण, पटियाला रसोई
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बीच सपा को बड़ा झटका, कई नेताओं ने भाजपा का थामा दामन
वहीं, सेक्टर-137 में स्थित फेलिक्स हॉस्पिटल की ओर से भी अब वोट फॉर हेल्दी इंडिया मुहिम शुरू की गई है। जिसके तहत मरीजों को यहां पर 6500 रुपये तक की जांच में पूरी छूट दी जाएगी। हॉस्पिटल के सीईओ और चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता ने कहा कि ये छूट पाने के लिए सिर्फ अंगुली का निशान दिखाना होगा। छूट का लाभ सिर्फ 26 से 30 अप्रैल के बीच मिलेगा। पिछले चुनाव में नोएडा में 60.47 फीसदी मतदान हुआ था। 2009 में सबसे कम 48 और 2014 में यहां 60.38 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।