---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

इस्लाम कुबूल न करने पर कब्जाई जमीन, छांगुर बाबा से पीड़ित दो और परिवार आए सामने

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के दफ्तर में पहुंची दो महिलाओं ने छांगुर बाबा और उसके गुर्गों पर बड़ा आरोप लगाया है। महिलाओं का आरोप है कि छांगुर ने उन्हें इस्लाम कुबूल करने के लिए कहा था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 27, 2025 21:03
Uttar Pradesh News, Vishva Hindu Raksha Parishad, Religious Conversion, Chhangur Baba, Lucknow News, Uttar Pradesh, UP Police, उत्तर प्रदेश समाचार, विश्व हिंदू रक्षा परिषद, धर्म परिवर्तन, छांगुर बाबा, लखनऊ समाचार, उत्तर प्रदेश, यूपी पुलिस
छांगुर बाबा

लखनऊ में रविवार को विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के दफ्तर में छांगुर बाबा से पीड़ित दो परिवार पहुंचे। दोनों परिवार ने मीडिया के सामने छांगुर बाबा के गुर्गों के नापाक इरादों को बताया। विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के नेता गोपाल राय ने बताया कि इन परिवारों ने सनातन हेल्प लाइन पर मदद मांगी थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित शीला देवी उनके पास पहुंची और बताया कि छांगुर ने उसे इस्लाम कुबूल करने को मजबूर किया। ऐसा नहीं करने पर छांगुर ने उसके पति को गायब कर दिया। साथ ही उसकी प्रॉपर्टी को कब्जा कर लिया।

15 साल पहले का है मामला

विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के नेता गोपाल राय ने बताया कि छांगुर का गुर्गा हारून है। करीब 15 साल पहले छांगुर को लेकर हारून ही उसके घर आया था। उसने मुसलमान बनने का दबाव बनाया था। मना करने पर उसका घर और 15 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। इसके बाद उसके पति को गायब करवा दिया। छांगुर पर आरोप लगाने वाली शीला बलरामपुर जिले के ही तुलसीपुर ही रहने वाली है। जब उन्होंने स्थानीय थाने और तहसील में शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बलरामपुर धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्रवाई, छांगुर बाबा के भतीजे के अवैध घर पर चला बुलडोजर

महिला की बेटी का कराया धर्मांतरण

दूसरी पीड़िता ने बताया कि छांगुर उनकी बेटी को ले गया था तब से ही वह लापता है। पता चला है कि छांगुर ने उसका धर्म परिवर्तन कराया है। इसके बाद छांगुर के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा उनकी कई बीघे जमीन कब्जा ली गई।

---विज्ञापन---

छांगुर के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई

विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के नेता गोपाल राय ने बताया कि इसी तरह न जाने कितने परिवार छांगुर और उसके गुर्गों का शिकार हुए हैं। उनकी मांग है कि दोनों पीड़िता की शिकायत को भी पुलिस को संज्ञान लेना चाहिए। क्योंकि छांगुर ने इनका घर परिवार सब तबाह कर दिया। एक महिला का पति लापता है तो दूसरी महिला की बेटी का कुछ पता नहीं चल रहा है। इस मामले में भी छांगुर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: छांगुर बाबा केस में पुलिसकर्मी सस्पेंड, धर्मांतरण में मिलीभगत और पीड़िता को धमकाने का आरोप

First published on: Jul 27, 2025 08:52 PM

संबंधित खबरें