UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित लुलु मॉल (Lulu Mall) की पार्किंग से चोरी 10 लाख रुपये के जेवरात बरामद करते हुए चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी लखनऊ निवासी एक शख्स की ड्राइवर निकला। वह भी अपने मालिक को मॉल लेकर गया था। पार्किंग में वारदात को अंजाम दे डाला।
13 दिसंबर को मॉल गई थी महिला
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के अंसल क्षेत्र निवासी दीपशिखा नाम की एक महिला 13 दिसंबर को लखनऊ के लुलु मॉल में शॉपिंग करने के लिए गई थीं। उन्होंने अपनी कार मॉल की पार्किंग में खड़ी कर दी। शॉपिंग के बाद वे अपने घर आ गईं। कुछ देर बाद उनके पास एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी का फोन पहुंचा। उसने बताया कि आपके कुछ दस्तावेज सड़क के किनारे मिले हैं।
थाना सुशान्त गोल्फ सिटी व सर्विलांस @DCP_South की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पीड़िता के साथ चोरी की घटना का सफल अनावरण करने व अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी किये गये सामान की बरामदगी करने के लिये वादिनी मुकदमा द्वारा @lkopolice का किया धन्यवाद।@Uppolice https://t.co/yJcCtDsHbF pic.twitter.com/ZWmjPBa76F
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) December 16, 2022
---विज्ञापन---
महिला ने खोजा तो बैग गायब था
ये सुनकर महिला के होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि उनका बैग गायब था। बैग में करीब 10 लाख रुपये के गहने और कई दस्तावेज रखे हुए थे। उन्होंने तत्काल मामले की शिकायत सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस से की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। लखनऊ के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मॉल की पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया था।
उन्नाव का रहना वाला है आरोपी
एक फुटेज में दिखा कि पार्किंग में खड़ी एक कार के ड्राइवर ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उस कार के मालिक का पता लगाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान इम्तियाज निवासी शुक्ला गंज जिला उन्नाव के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के जेवरात बरामद किए हैं।