---विज्ञापन---

Lucknow News: जन्मदिन की दावत खाकर 90 से ज्यादा लोगों की बिगड़ी हालत, बुलानी पड़ी पुलिस!

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी (Lucknow) लखनऊ में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही मोहल्ले के 90 से ज्यादा लोग एक साथ बीमार पड़ गए। 52 लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को निजी अस्पतालों में भी भेजा है। मोहल्ले में जन्मदिन की दावत […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 2, 2022 11:16
Share :

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी (Lucknow) लखनऊ में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही मोहल्ले के 90 से ज्यादा लोग एक साथ बीमार पड़ गए। 52 लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को निजी अस्पतालों में भी भेजा है। मोहल्ले में जन्मदिन की दावत (Birthday Party) खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ी है। इलाका पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई।

दावत में मोहल्ले के लोग और रिश्तेदार आए थे

घटना लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के गौरा गांव की है। यहां रहने वाले सनी रावत ने अपने एक साल के बेटे के जन्मदिन के मौके पर दावत दी थी। इसमें रिश्तेदारों और मोहल्ले के लोगों को न्योता दिया था। सोमवार शाम को सभी ने दावत खाई। इसके बाद रात को ही कुछ लोगों की हालत बिगड़ने लगी। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

---विज्ञापन---

मंगलवार दिन में मरीजों की लग गई लाइन

इसके बाद मंगलवार सुबह से भी लोगों को उल्टी, दस्त और सर्दी के साथ तेज बुखार आने लगा। हर घर में से दो या तीन लोगों की हालत बिगड़ने लगी। एक स्थानीय आशा ने सीएचसी मोहनलालगंज पर मामले की जानकारी दी। सीएचसी से डॉक्टरों की एक टीम गांव पहुंची। यहां देखा तो टीम के भी होश उड़ गए। एंबुलेंस से सभी को सीएचसी पर भेजना शुरू कर दिया।

रात तक पहुंचे इतने मरीज कि बेड कम पड़ गए

मंगलवार देर रात करीब 52 मरीजों को सीएचसी मोहनलालगंज पर पहुंचाया गया। एक साथ इतने सारे मरीज पहुंचने पर सीएचसी की व्यवस्थाएं चरमरा गईं। मरीजों के लिए बेड और कंबल कम पड़ गए। सीएचसी प्रभारी ने महिला वार्ड और डेंगू वार्ड को खुलवाकर उसमें मरीजों को लिटाना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई।

---विज्ञापन---

सीएमओ और डिप्टी सीएमओ सीएचसी पहुंचे

एमओ डॉ. मनोज अग्रवाल और डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन सीएचसी पर पहुंच गए। उन्होंने मरीजों की हालत और बेडों की कम संख्या को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने सीएचसी में बनी नई इमारत में मरीजों को भर्ती कराया। वहीं एक टीम को गांव में तैनात किया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है, फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है। मामले की जांच की जा रही है।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 02, 2022 11:16 AM
संबंधित खबरें