UP Weather Update: 16 मई को दिल्ली समेत एनसीआर में भी GRAP का स्टेज-1 लागू कर दिया गया है। पिछले दो दिनों से नोएडा में भी हवा में सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि हवा में धूल घुली हुई थी। यूपी में दिन के समय अभी काफी गर्मी का एहसास हो रहा है, लेकिन जल्द ही राज्य का मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज के साथ कई दिनों का मौसम अपडेट दिया है। आज 20 जिलों में बादल छाए रहेंगे और कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।
आज किन जिलों के लिए अलर्ट जारी?
मौसम विभाग ने आज बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, बंदौली, संत रविदास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में लू चलने की संभावना जताई है। वहीं, रात में जिन जिलों में ज्यादा गर्मी पड़ेगी उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, फरुखाबाद, कत्रौज और कानपुर देहात का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें: ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित हुए रामभद्राचार्य महाराज, सीएम योगी बोले- यह राष्ट्रधर्म का सम्मान
IBF DTD 16.05.2025 pic.twitter.com/2mIK1vBBBW
---विज्ञापन---— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) May 16, 2025
किन जिलों में मौसम लेगा करवट?
कई जिले ऐसे भी हैं, जहां पर बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने बहराइच, सखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर के पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन और आसमानी बिजली चमकने की संभावना जताई है।
18 मई से चलेंगी तेज हवाएं
18 मई को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर के आसपास के क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं (हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना है। वहीं, 20 मई के बाद राज्य में बारिश दर्ज की जा सकती है, जिससे AQI में भी सुधार होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Mau News: छुट्टी पर घर आए जवान को लाठी-डंडों से पीटा, मिजोरम बर्मा बॉर्डर पर था तैनात