---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

छांगुर बाबा की तरह महिला कराती थी धर्मांतरण, कुशीनगर में एक और गिरोह का खुलासा

Religious conversion racket UP: यूपी पुलिस ने आगरा और बलरामपुर के बाद एक और धर्मांतरण गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने कुशीनगर जिले में एक और धर्मांतरण गैंग का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने एक महिला को अरेस्ट किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 24, 2025 09:19
Kushinagar conversion gang
पुलिस की गिरफ्त में महिला समेत चारों आरोपी (Pic Credit-Social Media X)

Kushinagar conversion gang: यूपी में आगरा और बलरामपुर के बाद कुशीनगर में धर्मांतरण गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने कुशीनगर में एक महिला को अरेस्ट किया है। जानकारी के अनुसार महिला भी छांगुर बाबा की तरह गरीब और कमजोर वर्ग की महिलाओं का धर्मांतरण करवाती थी।

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि अरेस्ट की गई महिला का नाम जैरूनिशा है। उसके अलावा तीन ओर युवकों को भी अरेस्ट किया गया है। चारों लोग लड़कियों को पहले अपने जाल में फंसाते इसके बाद उनका जबरन धर्म परिवर्तन करा देते। फिर उन्हें मुंबई भेज देते। ताकि उनसे एक्सोटर्शन का काम कराया जा सके। अरेस्ट किए गए आरोपियों के नाम अरमान, अरबाज, जैरुन्निशा और इकरामुल शामिल हैं।

---विज्ञापन---

पुलिस ने बताया कि पहले जेरून्निशा सीधी और गरीब लड़कियों को अपने झांसे में लेती थी। इसके बाद उन पर इस्लाम कबूल करने का दबाव डाला जाता था। तीन लड़कियों को धर्मांतरण कर मुंबई भेजा जा चुका था जिन्हें पुलिस ने मुंबई से बरामद भी कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः Agra Conversion Case: सरगना रहमान शाहीन बाग में करता था ब्रेनवॉश, रोहतक की हिंदू लड़की का बड़ा खुलासा

---विज्ञापन---

धर्म परिवर्तन के बाद किया यौन-शोषण

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि धर्म परिवर्तन के बाद लड़कियों का यौन शोषण किया गया था इसके बाद उन्हें जबरन देह व्यापार के काम में उतारा गया। पूरी गैंग का नेटवर्क यूपी से लेकर मुंबई तक फैला था। पुलिस फिलहाल अन्य गैंग से इसके कनेक्शन तलाशने में जुटी है। क्या इनके ऊपर कोई ओर भी है जो इनको निर्देश देता था।

पूरी कार्रवाई को रामकोला थाने की पुलिस ने दिया है। मामले में एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गैंग से जुड़े अन्य लोगों को तलाशा जा रहा है। जघन्य अपराध में शामिल लोगों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Agra Conversion Case: सोशल मीडिया पर लड़कियां फंसाते…, सरगना अब्दुल रहमान ने बताया धर्मांतरण का पूरा प्रोसेस

First published on: Jul 24, 2025 08:20 AM