उत्तर प्रदेश के कौशांबी में 24 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें, मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने साक्ष्य संकलन के लिए ले जा रही पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी युवक के पैर में गोली लगी। आरोपी युवक के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। वहीं, घायल आरोपी को जिला अस्पताल ले जाया गया। आपको बता दें, घर पर सो रही युवती का गला धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई थी। यह मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव का है।
पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़
वहीं, बुलंदशहर में डिबाई पुलिस और देहात स्वाट की संयुक्त कार्रवाई में लुटेरे गिरफ्तार किए गए। बुलंदशहर पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरे गिरफ्तार किए गए। पुलिस की गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया। घायल लुटेरे के दो साथी भी घेराबंदी के बाद गिरफ्तार किए गए। इन गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस और कार बरामद की गई है। गिरफ्तार लुटेरों में से एक पर 25, दूसरे पर 16 और तीसरे लुटेरे पर 6 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार लुटेरे नोएडा और गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- जेल से रिहा होते ही क्या बोले सपा नेता हरीश मिश्रा? करणी सेना उपासक के साथ हुई थी मारपीट