---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘मुफ्त की तोरई’ तोड़ने के लिए टीचर ने मासूम को स्कूल की छत पर चढ़ाया, फिर खतरे में पड़ गई बच्चे की जान

Kanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह सरकारी शिक्षिका के लालच ने एक छात्र की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन हादसे में छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई। छात्र के परिवार […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Nov 3, 2022 17:37

Kanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह सरकारी शिक्षिका के लालच ने एक छात्र की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन हादसे में छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई। छात्र के परिवार वालों ने शिक्षाधिकारियों से मामले की शिकायत की है।

पांचवी में पढ़ता है सत्यम

घटना कानपुर जिले के भीतरगांव स्थित उदयपुर की है। यहां सत्यम नाम का एक छात्र पांचवी कक्षा में पढ़ता है। रोजाना की तरह वह मंगलवार को भी सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए गया था। स्कूल की छत पर तोरई की बेल लगी हुई है। आरोप है कि स्कूल की शिक्षिका ने मुफ्त की तोरई तोड़ने के लिए सत्यम को स्कूल की छत पर चढ़ने के लिए कहा।

---विज्ञापन---

बच्चे ने मना किया तो दी धमकी

आरोप है कि छात्र ने छत पर चढ़ने से मना किया तो शिक्षिका ने उसे डांटा। छात्र का कहना है कि उसे धमकी देकर शिक्षिका ने छत पर चढ़ा दिया। इसी दौरान छात्र का छत से पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे आ गिरा। छात्र के गिरते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सत्यम को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चला।

दाएं हाथ की टूट गई हड्डी

डॉक्टरों ने बताया कि छत से गिरने के कारण बच्चे के दाएं हाथ की हड्डी टूट गई। डॉक्टरों ने उसके हाथ पर प्लास्टर लगाया है। घटना के बाद सत्यम सिंह के परिवार वालों के अलावा अन्य के परिवार वालों में भी आक्रोश है। सत्यम के परिवार वालों ने मामले को लेकर शिक्षाधिकारियों से शिकायत कर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 03, 2022 05:37 PM
संबंधित खबरें