UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में सोमवार शाम को देश का पहला ड्रोन शो (Drone Show) हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से काकोरी घटना (Kakori Incident) के बलिदानियों की याद में कार्यक्रम किया गया है। कार्यक्रम के दौरान 750 ड्रोन से एक शो प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम योगी, केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहें।
गोरखपुर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत 'काकोरी बलिदान दिवस' के अवसर पर आयोजित भव्य ड्रोन शो कार्यक्रम में… https://t.co/Tvvq8pI4DD
---विज्ञापन---— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 19, 2022
गोरखपुर में मनाया जा रहा है बलिदान दिवस
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आजादी की लड़ाई के दौरान हुई काकोरी ट्रेन घटना के क्रांतिकारियों की याद में 15 से 19 दिसंबर तक काकोरी बलिदान दिवस मनाया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम के तहत गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ पार्क में एक ड्रोन शो का आयोजन हुआ। अधिकारियों का कहना है कि यह देश का पहला विशाल ड्रोन शो था।
गोरखपुर स्थित महन्त दिग्विजयनाथ पार्क आज 'काकोरी ट्रेन एक्शन' के वीर बलिदानियों की स्मृति में आयोजित भव्य ड्रोन शो से जगमगा उठा।
उन वीरों की अमर गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जितने भी प्रयास हों, वे कम होंगे। यह राष्ट्र सदैव उनके बलिदान का ऋणी रहेगा। pic.twitter.com/Oh85IjNFPQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 19, 2022
अमर शहीदों की वीर गाथाएं बताई गईं
इस ड्रोन शो में लाइटों के माध्यम से अमर शहीद बंधु सिंह, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, ठाकुर रोशन सिंह जैसे क्रांतिकारियों की छवियों को दिखाया गया।
#WATCH | A grand drone show organised on the Kakori Sacrifice Day at Gorakhpur in Uttar Pradesh pic.twitter.com/cUEIrz1pQ5
— ANI (@ANI) December 19, 2022
यह एक तरह का लाइट एंड साउंड शो था। इसमें देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की गाथाओं को लोगों के सामने रखा गया।
Edited By
Edited By