---विज्ञापन---

कैराना पलायन मामले के आरोपी सपा विधायक नाहिद हसन को मिली जमानत, चित्रकूट जेल से रिहा

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गैंगस्टर एक्ट मामले (Gangster Act Case) में करीब साढ़े 10 महीने से जेल में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक नाहिद हसन (MLA Nahid Hasan) को जेल से रिहा किया गया है। कोर्ट ने नाहिद हसन की रिहाई के लिए चित्रकूट जेल अधीक्षक के लिए आदेश जारी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 4, 2022 16:41
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गैंगस्टर एक्ट मामले (Gangster Act Case) में करीब साढ़े 10 महीने से जेल में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक नाहिद हसन (MLA Nahid Hasan) को जेल से रिहा किया गया है। कोर्ट ने नाहिद हसन की रिहाई के लिए चित्रकूट जेल अधीक्षक के लिए आदेश जारी किया था। कैराना (Kairana Migration Case) पुलिस ने इसी साल 15 जनवरी 2022 को सपा विधायक नाहिद हसन को गिरफ्तार कर कैराना के एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया था।

चित्रकूट जेल पहुंचा रिहाई का आदेश

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार (2 दिसंबर) को विधायक नाहिद हसन के वकीलों ने जमानत के लिए कोर्ट में एक-एक लाख रुपये के दो जमानती फॉर्म जमा किए। दोनों जमानतदारों के प्रपत्रों का सत्यापन तहसील और थाना पुलिस की ओर से किया गया। इसके बाद शाम को कोर्ट ने चित्रकूट जेल अधीक्षक को विधायक की रिहाई का आदेश जारी किया।

---विज्ञापन---

पूर्व सांसद मां समेत 40 पर दर्ज हुआ था मुकदमा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी साल सपा विधायक नाहिद हसन और मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद नाहिद हसन 15 जनवरी से जेल में थे। बता दें कि नाहिद हसन ने जेल में रहते हुए ही शामली के कैराना से विधायकी का चुनाव जीता था।

कैराना पलायन मामले में लगे थे ये आरोप

उन्होंने भाजपा की मृगांका सिंह को 25,887 वोटों से हराया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन की खबरों के बाद विवाद खड़ा हुआ था। इसमें आरोप लगा था कि सपा विधायक नाहिद हसन ने भी क्षेत्र के हिंदू परिवारों को डराया और धमकाया था। वहीं शनिवार को जब विधायक नाहिद हसन को जेल से रिहा किया गया तो उनको लाने के लिए उनकी बहन इकरार हसन पहुंची थी। जहां उन्होंने मीडिया वालों से बदसलूकी की।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 04, 2022 04:41 PM
संबंधित खबरें