UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में उस वक्त हड़कंप मत गया, जब पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि चार लोग केक के डिब्बे में बम (Bomb) लेकर मंदिर (Gorakhnath Mandir) में प्रवेश कर रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की तो सूचना फर्जी पाई गई। इसके बाद पुलिस ने सूचना देने को पकड़ा। कारण पूछा तो पुलिस भी हैरान रह गई।
केक के डिब्बे में बन लेकर जा रहे हैं चार लोग!
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में बम होने की फर्जी कॉल करने के आरोप में पुलिस ने 24 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुर्बान अली के रूप में हुई है। उसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था कि चार लोग केक के डिब्बे में बम लेकर मंदिर में दाखिल हुए हैं।
पुलिस ने एक होटल के पास से पकड़ा
फोन करने वाले ने बताया कि वह बिहार के वैशाली का रहने वाला है। फिलहाल गोरखपुर के गोलघर में रहता है। पुलिस ने जब उसकी जांच की तो पता भी फर्जी निकला। पुलिस ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद था। कैंट थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसे मल्किन होटल के पास कार्मेल रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।
सुबह एक पुलिस वाले ने डांटा था
थाना प्रभारी ने कहा कि पूछताछ में अली ने बताया, वह बिहार के वैशाली का रहने वाला है और गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र में एक बेकरी में सामान की डिलीवरी करता है। जांच में सामने आया है कि रविवार सुबह जब वह सामान देने जा रहे थे तो धर्मशाला बाजार के पास एक पुलिस कांस्टेबल ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उसे डांटा था।
मुकदमे में लगी गंभीर धाराएं
पुलिस कर्मी की डांट से वह गुस्से में आ गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उसने पुलिस को सबक सिखाने के लिए बम की झूठी कॉल की। पुलिस ने अब उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही उसका पिछला रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।