---विज्ञापन---

प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी की हदें पार; गांव के प्रधान ने थूक चटवाया, पाइप से पीटा, जमकर दीं गालियां

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक गांव के प्रधान ने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया। आरोप है कि उनकी जमकर पिटाई लगाई। इसके बाद दोनों के साथ अमानवीय हरकत की। इतना ही नहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 7, 2022 21:05
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक गांव के प्रधान ने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया। आरोप है कि उनकी जमकर पिटाई लगाई। इसके बाद दोनों के साथ अमानवीय हरकत की। इतना ही नहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) कर दिया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।

अपने साथियों के साथ पहुंच गया प्रधान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना गाजीपुर के बहरियाबाद थाना थेत्र की है। यहां एक कमरे में प्रेमी जोड़ा मौजूद था। आरोप है कि इसी दौरान ग्राम प्रधान बृजेश यादव अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया। उसने प्रेमी जोड़े के साथ जमकर अभद्रता की। प्लास्टिक के पाइप से युवक और युवती को बेरहमी से पीटा। दोनों को फर्श पर थुकवा कर उसे चटवाया। प्रधान के साथ मौजूद एक अन्य आरोपी ने इसका पूरा वीडियो बना लिया।

समाजसेवी की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा

जिले में इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। युवती और युवक के परिवार वाले भी घटना के बाद सहमे हुए हैं। बताया गया है कि इलाके के एक समाजसेवी सोनू सिंह ने जिला एसपी ओमवीर सिंह से इस मामले की शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई। एसपी के आदेश पर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में काफी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। युवती के साथ अभद्रता भी की गई है। साथ ही युवक और युवती की पहचान भी उजागर हो रही है। एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान होने के नाते न्यूज24 इस वीडियो को साझा नहीं कर रहा है।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 07, 2022 09:05 PM
संबंधित खबरें