---विज्ञापन---

कुमार विश्वास को धमकी देने वाला कवि लोकेश इंदौर से गिरफ्तार, जानें किया था मामला

Uttar Pradesh News in Hindi: गाजियाबाद। देश के ख्याति प्राप्त लेखक और कवि डॉ. कुमार विश्वास को कथित तौर पर अपमानजनक ईमेल भेजने के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने 39 वर्षीय एक कवि को इंदौर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कवि की पहचान लोकेश शुक्ला निवासी सुदामा नगरी इंदौर के रूप में हुई है। जानकारी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 21, 2022 23:22
Share :
Telangana news

Uttar Pradesh News in Hindi: गाजियाबाद। देश के ख्याति प्राप्त लेखक और कवि डॉ. कुमार विश्वास को कथित तौर पर अपमानजनक ईमेल भेजने के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने 39 वर्षीय एक कवि को इंदौर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कवि की पहचान लोकेश शुक्ला निवासी सुदामा नगरी इंदौर के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर को गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी कुमार विश्वास के प्रबंधक प्रवीण पांडे ने शिकायत दर्ज कराई था। इसमें कहा गया था कि कवि कुमार विश्वास और भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वाले कई ईमेल उन्हें भेजे गए हैं।

---विज्ञापन---

धमकी भरे कई ईमेल भेजे गए

एक ईमेल में प्रेषक ने सार्वजनिक रूप से भगवान राम का नाम लेने पर कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी भी दी थी। आरोपा है कि ईमेल करने वाले की ओर से कहा गया है कि उसने कुमार विश्वास को मारने की प्रतिज्ञा ली थी।

इन धाराओं में लिखा गया मुकदमा

शिकायत मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने मीडिया को बताया कि धारा 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी), 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, अपमान करने के लिए किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही मुकदमे में आईटी अधिनियम की धारा 66 एफ (साइबर आतंकवाद) को भी जोड़ा गया है।

---विज्ञापन---

ऐसो धमकी देने वाले तक पहुंची पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी तक पहुंचने के लिए थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली। आईपी एड्रेस का पता लगाया गया। लोकेशन मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को इंदौर भेजा गया। जहां से आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के लिए गाजियाबाद लाया गया और अब उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 21, 2022 11:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें