Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आठवीं क्लास के एक बच्चे ने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं परिवार का आरोप सुनकर आपका भी खून खौल जाएगा।
पशु पाल कर परिवार पालता है पिता
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है। यहा रहने वाले हीरालाल गाय-भैंसों का दूध बेचकर परिवार का पेट पालते हैं। उनका बेटा प्रिंस शिब्बनपुरा के एक निजी स्कूल में पढ़ता है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं चल रही है। इस कारण वह बच्चे की स्कूल फीस समय पर जमा नहीं कर पा रहे थे।
परिवार का आरोप, दो दिन स्कूल से भगा दिया प्रिंस
उन्होंने बताया कि कई दिनों से स्कूल में उनके बेटे प्रिंस को प्रबंधन की ओर से परेशान किया जा रहा था। दो दिन प्रिंस को स्कूल में पढ़ने नहीं दिया और सभी बच्चों के सामने भगा दिया। गुरुवार को भी उसके साथ स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधक ने अभद्रता की, जिसके कारण वह आहत हो गया। सुबह जब स्कूल से उसे भगा दिया गया तो वह घर आ गया।
कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गया मासूम
इसके बाद उसने घर के एक कमरे में जाकर फांसी लगा ली। घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। प्रिंस के परिवार वालों समेत आसपास के लोगों ने स्कूल में जाकर हंगामा कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सीओ कर रहे मामले की जांच, होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि परिवार वालों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। मामला गंभीर होने के कारण उन्होंने सीओ स्तर के एक अधिकारी से जांच करने के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। एसपी ने पीड़ित परिवार वालों की ओर से बताया कि बच्चे के पिता ने स्कूल प्रबंधन से फीस जमा करने के लिए समय मांगा था।