Ghaziabad Criminal Jeetu Killed in Encounter: दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा से मोबाइल लूट मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी बदमाश जीतू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान उसे गोली लगी थी, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दरअसल, 27 अक्टूबर को गाजियाबाद में एक ऑटो रिक्शा में जा रही कॉलेज की एक छात्रा से उसका फोन छीनने के प्रयास में बदमाशों ने उसे रिक्शा से बाहर खींच लिया था। इस दौरान छात्रा ऑटो से गिर गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
दूसरा आरोपी चल रहा था फरार
इस मामले में मसूरी थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, दूसरा बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू फरार था। इसी फरार आरोपी जीतू को पुलिस ने एनकाउंटर में अब ढेर कर दिया है। मसूरी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर हुए मुठभेड़ में आरोपी जीतू घायल हो गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आरोपी जीतू पर 9 मुकदमे दर्ज थे।
यह भी पढ़ें- भांजे के साथ फरार हुई पत्नी, डिप्रेशन में पति ने पहले बच्चों को खिलाया जहर, फिर खुद मौत को लगा लिया गले
15 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही
रिपोर्ट के मुताबिक 27 अक्टूबर को जब बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो में बैठी बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल छीनने की कोशिश की तो, उसने इसका विरोध किया। इसके बाद बदमाशों ने उसका हाथ खींचकर उसे ऑटो से गिरा दिया, जिसके बाद छात्रा 15 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही। इस दौरान घायल होने के बाद कीर्ति को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके शरीर में दो फ्रैक्चर हुए थे, जबकि सिर में भी गंभीर चोटें आई थी। छात्रा को आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
बीटेक फर्स्ट ईयर की थी छात्रा
मृतक छात्रा हापुड़ शहर के पन्नापुरी इलाके की रहने वाली थी। वह गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। 27 अक्टूबर को कीर्ति कॉलेज से अपनी दोस्त दीक्षा के साथ ऑटो से घर लौट रही थी। इस दौरान दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मसूरी थाना क्षेत्र में डासना फ्लाईओवर के पास बाइक सवार दो बदमाश उसके पीछे पड़ गए और उन्होंने ऑटो के पास अपनी बाइक धीमी कर कीर्ति के हाथ से मोबाइल छीनने लगे। छीना-झपटी के दौरान बदमाशों ने छात्रा को ऑटो से बाहर खींच लिया और बदमाश मोबाइल लेकर फरार हो गए थे।