Accident in Ghaziabad: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर एक भीषण हादसा हुआ है। यहां मसूरी के पास एक मिनी ट्रक और एम्बुलेंस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एंबुलेंस के चालक और सहचालक की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि एम्बुलेंस गलत दिशा में आ रही थी, जिसके कारण हादसा हुआ।
एक मरीज को दिल्ली छोड़कर लौट रहे थे
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस सहारनपुर के जिला अस्पताल की थी। एक मरीज को दिल्ली के अस्पताल में छोड़कर लौट रही थी। देर रात करीब एक बजे एक्सप्रेसवे पर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। राहत कार्य शुरू किया।
गाजियाबाद के एसपी देहात ने बताया कि एम्बुलेंस सिकरोड गांव के पास एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में जा रही थी। कुछ देर बाद मेरठ की ओर से आ रहे मिनी ट्रक से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दोनों सहारनपुर जिले के रहने वाले थे
एसपी देहात ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान विनीत कुमार (32) एम्बुलेंस चालक और सह-चालक राकेश कुमार (30) के रूप में हुई है। दोनों सहारनपुर जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस में लखनऊ का रजिस्ट्रेशन नंबर था।
मसूरी थाना प्रभारी आरसी पंथ ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक और सह-चालक भाग गए। अभी तक घटना की कोई शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।