UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज (Medical College) में एमबीबीएस (MBBS) प्रथम वर्ष के छात्र की आत्महत्या के मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई की है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
बता दें कि फिरोजाबाद के राजकीय मेडिकल कॉलेज में शैलेंद्र शंखवार (21 वर्ष) का शव छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला था। जिलाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
छात्र के पिता ने लगाए दर्ज कराया मुकदमा
वहीं छात्र के पिता उदय सिंह शंखवार की शिकायत पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा और परीक्षा नियंत्रक गौरव सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी सर्वेश कुमार मिश्रा ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि प्रिंसिपल के निर्देश पर गौरव सिंह ने कथित तौर पर शैलेंद्र को परीक्षा में नहीं बैठने देने की धमकी दी थी। आरोप है कि उन्होंने जातिसूचक टिप्पणियां भी की थीं।
परीक्षा में नहीं गया कर्मचारी पहुंचे कमरे में
जिला पुलिस ने बताया कि रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र का अंतिम संस्कार किया गया। उससे पहले शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया था। पुलिस के मुताबिक शनिवार को शंखवार की परीक्षा थी। जब वह परीक्षा हॉल में नहीं पहुंचा तो कॉलेज के कर्मचारी छात्रावास में उनके कमरे में गए। कमरा अंदर से बंद पाया गया था।
छात्रों ने नेशनल हाईवे कर दिया जाम
उन्होंने बताया कि कर्मचारी जब दरवाजा तोड़कर कमरे में गए तो फंदे से छात्र का शव लटका हुआ मिला। वहीं इस घटना के बाद अन्य छात्रों ने फिरोजाबाद जिला अस्पताल के सामने लगभग चार घंटे तक राजमार्ग जाम कर दिया। कॉलेज प्रिंसिपल और हॉस्टल वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। बाद में कार्रवाई के आश्वासन पर पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को हाईवे खाली से हटाया।