Fatehpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में अनियंत्रित कार ने सड़क पार कर रहे 5 लोगों को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में घायल लोगों को पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपनी कार में अस्पताल पहुंचाया। समय पर इलाज मिलने से तीनों लोगों की जान बच गई।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि साध्वी एक शादी समारोह से लौट रही थीं कि उन्होंने कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर रास्ते में हादसा पीड़ितों को देखा। उन्होंने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गांव के पास हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अस्पताल में उपचाराधीन घायलों के बयान दर्ज किए।
यह भी पढ़ें:बर्दाश्त न हुई बेवफाई तो प्रेमिका को कार से कुचला; पढ़ें कन्नौज नर्सिंग छात्रा हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी
शादी समारोह से लौट रहे थे बाइक सवार लोग
थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि हादसा रात करीब 12 बजे हुए। नीरज (19), आयुष (10), श्रवण (25), अनिल (25) और पुष्पेंद्र (10) बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से हसंते-खेलते लौट रहे थे। रास्ते में एकारी गांव के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक उछली और दूर सड़क पर जा गिरी। बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए।
अनिल (25) पुत्र राम किशोर, पुष्पेंद्र (10) पुत्र श्रवण की मौके पर ही मौत हो गई। नीरज (19) पुत्र मनोज, आयुष (10) पुत्र अनिल, श्रवण (25) पुत्र राम किशोर घायल हो गए। उन्हें साध्वी निरंजन ने अस्पताल पहुंचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की। टक्कर मारते ही कार सवार लोग फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त करके उसके मालिक की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही कार मालिक के खिलाफ हत्या का केस भी दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:Amazon के कर्मचारी की शादी में मौत, दूल्हा-दुल्हन को तोहफा देते समय अचानक आया हार्ट अटैक