---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘राष्ट्रपति भवन तक कोई बचाने वाला नहीं होगा’, यूपी के ऊर्जा मंत्री का बिजली अधिकारियों पर फूटा गुस्सा

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा इन दिनों राज्य में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं। ऊर्जा मंत्री गुरुवार को एक कार्यक्रम में मऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कहा कि जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 24, 2025 22:02
Uttar Pradesh News, UPPCL, Energy Minister AK Sharma, Yogi Government, Mau, उत्तर प्रदेश समाचार, यूपीपीसीएल, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, योगी सरकार, मऊ
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री इन दिनों अपने अधिकारियों से बहुत परेशान हैं। मुरादाबाद के बाद अब मंत्री ने मऊ में भी बिजली अधिकारियों को चेतावनी जारी की है। उन्होंने साफ लहजे में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर,’मैंने राम जी की तरह तीर छोड़ दिया तो दिल्ली तक राष्ट्रपति भवन तक कोई बचाने वाला नहीं होगा।’

सुदर्शन चक्र चलाना पड़ेगा

गुरुवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एक कार्यक्रम में मऊ पहुंचे। इस दौरान वह इंदारा जंक्शन रेलवे यार्ड के ओवरब्रिज की भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस बीच वहां के कुछ स्थानीय लोगों बिजली न आने की शिकायत की। इसके बाद उर्जा मंत्री का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मौके पर बिजली अधिकारियों से कहा, ‘नौकरी छोड़कर आया हूं। कृष्ण ने कंस को दुर्योधन को बहुत समझाया था बाद मे सुदर्शन चक्र चलाना पड़ा। राम जी ने समुद्र से रामसेतु बनाने के लिए दुहाई की थी लेकिन बाद मे भय बिनु होय ना प्रीत। मैंने भी तीन साल तक समझाया। अब समय निकल गया है। अगर बिजली विभाग मे अफसरों को लगता है की मंत्री ट्रांसफर नहीं कर सकता सस्पेंड नहीं कर सकता तो समझ लीजिये सब हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: योगी सरकार की राज्यमंत्री ने थाने के गेट पर दिया धरना, थानेदार पर लगाए गंभीर आरोप

बहुत बड़ी भूल है और आप भ्रम पालकर बैठे हैं

उन्होंने आगे कहा, अगर आपको लगता है कि जनता को परेशान करके आप किसी के संरक्षण में बचे रह सकते हैं तो ये आपकी बहुत बड़ी भूल है और आप भ्रम पालकर बैठे हैं। जब कार्रवाई करने के मूड में आया तो कोई नहीं बचा पाएगा।’ उन्होंने आगे जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपसे कहता हूं अगर यहां कोई भी अधिकारी गलत कर रहा है तो आप लोग हमारी आंख-कान बनकर काम करिए। देखते-देखते सारी व्यवस्था सुधर जाएगी।

---विज्ञापन---

लखनऊ में भी अधिकारियों की लगाई थी क्लास

इससे पहले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लखनऊ में बिजली अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। इस दौरान ऊर्जा मंत्री बिजली अधिकारियों की क्नास लगाई थी। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी मंत्री की वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर निशाना साधा था।

ये भी पढ़ें: Video: गोरखपुर PAC ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनी महिलाओं का हंगामा, बदहाल व्यवस्थाओं पर खोली पोल

First published on: Jul 24, 2025 09:08 PM

संबंधित खबरें