उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री इन दिनों अपने अधिकारियों से बहुत परेशान हैं। मुरादाबाद के बाद अब मंत्री ने मऊ में भी बिजली अधिकारियों को चेतावनी जारी की है। उन्होंने साफ लहजे में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर,’मैंने राम जी की तरह तीर छोड़ दिया तो दिल्ली तक राष्ट्रपति भवन तक कोई बचाने वाला नहीं होगा।’
सुदर्शन चक्र चलाना पड़ेगा
गुरुवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एक कार्यक्रम में मऊ पहुंचे। इस दौरान वह इंदारा जंक्शन रेलवे यार्ड के ओवरब्रिज की भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस बीच वहां के कुछ स्थानीय लोगों बिजली न आने की शिकायत की। इसके बाद उर्जा मंत्री का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मौके पर बिजली अधिकारियों से कहा, ‘नौकरी छोड़कर आया हूं। कृष्ण ने कंस को दुर्योधन को बहुत समझाया था बाद मे सुदर्शन चक्र चलाना पड़ा। राम जी ने समुद्र से रामसेतु बनाने के लिए दुहाई की थी लेकिन बाद मे भय बिनु होय ना प्रीत। मैंने भी तीन साल तक समझाया। अब समय निकल गया है। अगर बिजली विभाग मे अफसरों को लगता है की मंत्री ट्रांसफर नहीं कर सकता सस्पेंड नहीं कर सकता तो समझ लीजिये सब हो सकता है।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार की राज्यमंत्री ने थाने के गेट पर दिया धरना, थानेदार पर लगाए गंभीर आरोप
बहुत बड़ी भूल है और आप भ्रम पालकर बैठे हैं
उन्होंने आगे कहा, अगर आपको लगता है कि जनता को परेशान करके आप किसी के संरक्षण में बचे रह सकते हैं तो ये आपकी बहुत बड़ी भूल है और आप भ्रम पालकर बैठे हैं। जब कार्रवाई करने के मूड में आया तो कोई नहीं बचा पाएगा।’ उन्होंने आगे जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपसे कहता हूं अगर यहां कोई भी अधिकारी गलत कर रहा है तो आप लोग हमारी आंख-कान बनकर काम करिए। देखते-देखते सारी व्यवस्था सुधर जाएगी।
हमारे सामने ट्रांसफार्मर जल रहे हैं. हमें विधायक और जनप्रतिनिधि गाली दे रहे हैं, यूपी सरकार को गाली दे रहे हैं.
और आप लोग कागज पर सब ठीक बताते हैं. आप जनता से जुड़ हुए नहीं हैं. AC कमरे में बैठकर रिपोर्ट बनाई जा रही है.
– यूपी के बिजली मंत्री ने अधिकारियों की मीटिंग में कहा pic.twitter.com/JWniLbNuj8
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 23, 2025
लखनऊ में भी अधिकारियों की लगाई थी क्लास
इससे पहले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लखनऊ में बिजली अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। इस दौरान ऊर्जा मंत्री बिजली अधिकारियों की क्नास लगाई थी। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी मंत्री की वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर निशाना साधा था।
ये भी पढ़ें: Video: गोरखपुर PAC ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनी महिलाओं का हंगामा, बदहाल व्यवस्थाओं पर खोली पोल