Uttar Pradesh Diwas 2025: देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश जल्द ही 76 साल का हो जाएगा। 24 जनवरी को यूपी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आजादी के बाद 24 जनवरी 1950 को भारत सरकार ने संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रख दिया था। हालांकि स्थापना के 68 सालों तक यूपी में वर्षगांठ नहीं मनाई गई। 7 साल पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने यूपी दिवस की शुरुआत की थी। तब से सियासी गलियारों में हर साल यूपी दिवस की धूम देखने को मिलती है।
सियासत का केंद्र है यूपी
यूपी को देश की सियासत का केंद्र कहा जाता है। यूपी के बारे में बहुत ही मशहूर कहावत है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है। 403 विधानसभा सीटों और 80 लोकसभा सीटों के साथ यूपी देश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है। यूपी के विकास में कई लोगों का अहम योगदान है। तो आइए जानते हैं यूपी की कुछ मशहूर राजनीतिक हस्तियों और उनके काम के बारे में विस्तार से…
यह भी पढ़ें- Ganga Expressway के साथ बढ़ेगी जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी! नोएडा से बुलंदशहर तक इन जिलों को होगा फायदा
योगी आदित्यनाथ (BJP)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भला कौन नहीं जानता? बीजेपी के फायर ब्रांड नेता के रूप में मशहूर सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2017 में सूबे की कमान संभाली थी। योगी की अगुवाई में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा योगी सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए यूपी इंवेस्टर्स समिट और महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति जैसी योजनाएं लॉन्च की हैं।
अखिलेश यादव (SP)
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव सूबे के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने 2012-2017 तक सूबे की बागडोर संभाली थी। उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से लेकर लखनऊ मेट्रो जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। इसके अलावा समाजवादी पेंशन योजना और लैपटॉप वितरण जैसी स्कीम्स को अखिलेश के सबसे पसंदीदा फैसलों में गिना जाता है।
मायावती (BSP)
बहुजन समाजवादी पार्टी की नेता मायावती 2007-2012 तक उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं। इस दौरान उन्होंने दलितों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लॉन्च कीं। खूबसूरत पार्क से लेकर मेमोरियल और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के स्टैच्यू मायावती के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें- Agra-Lucknow Expressway: आगरा से लखनऊ तक इन 8 जिलों का सफर होगा आसान, 8 लेन का होगा एक्सप्रेस वे
प्रियंका गांधी (INC)
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बेशक अब केरल के वायनाड से सांसद बन चुकी हैं। मगर लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पूर्वी यूपी की कमान सौंपी थी। कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी होने के नाते प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए लड़की हूं, लड़ सकती हूं जैसे अभियान लॉन्च किए थे।
यूपी के अन्य बड़े नेता
उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं की फेहरिस्त काफी लंबी है। मगर कुछ जरूरी नामों की बात करें तो समाजवादी पार्टी के निर्माता मुलायम सिंह यादव, बीजेपी के कद्दावर नेता और सूबे के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के अलावा चौधरी चरण सिंह को यूपी के मशहूर राजनीतिक चेहरों में गिना जाता है।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में सस्ते अनाज लेने के लिए बनाए जा रहे राशन कार्ड, जानिए कैसे करें अप्लाई?