Deoria DM News: देवरिया से एक ऐसी खबर आई है जिसने एक तरफ तो इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। वहीं दूसरी ओर डीएम की दरियादिली ने ये साबित कर दिया कि अभी इंसानियत पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। देवरिया जिले में DM दिव्या मित्तल की दरियादिली देखने को मिली जिससे सभी ने उनकी तारीफ की। दरअसल डीएम दिव्या ने एक बुजुर्ग महिला को जिसे उसी के घरवालों ने घर से निकाल दिया की मदद की। डीएम ने महिला को स्कॉर्ट गाड़ी से उसके घर भिजवाया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…
जनता दर्शन में डीएम की दरियादिली
दरअसल बघौचघाट थाना क्षेत्र के कोइरी पट्टी गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला कैलाशी देवी जिनकी उम्र लगभग 80 साल है। वो डीएम कार्यालय पहुंची जहां DM दिव्या मित्तल जनता दर्शन में फरियादियों की फरियाद सुन रही थीं। डीएम दिव्या मित्तल की नजर उस बुजुर्ग महिला पर पड़ी तो उन्होंने उन्हें अपने पास बुलाया और कुर्सी पर बैठने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें: Jaunpur News: गर्लफ्रेंड के कत्ल के बाद गंगा स्नान कर धोए पाप, सूटकेस से मिला था शव
बेटे बहू ने घर से निकाला
बुजुर्ग महिला से जब उनकी परेशानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके बेटे-बहू और नाती-पोते उन्हें प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने उसे घर से भी बाहर निकाल दिया। इस बात को सुन डीएम इमोशनल हो गईं और उन्होंने तत्काल SHO को निर्देश दिया कि वो महिला को उनके घर छोड़कर आएं।
यूपी के देवरिया से खबर आई है की एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बेटे-बहू ने घर से निकाल दिया, लेकिन डीएम दिव्या मित्तल ने दरियादिली दिखाते हुए उन्हें स्कॉर्ट गाड़ी से घर भिजवाया। pic.twitter.com/eo53a48dXT
— hema sharma nainwal (@Hemanainwal) March 4, 2025
स्कॉर्ट गाड़ी में घर गई बुजुर्ग महिला
डीएम के आदेश पर बुजुर्ग महिला को स्कॉर्ट गाड़ी में उसके घर छुड़वाया गया। और घरवालों को सख्त निर्देश दिए गए कि उसे परेशान न किया जाए। बुजुर्ग महिला कैलाशी देवी को उनके घर भेजा गया और सभी ने डीएम की इस दरियादिली की काफी तारीफ की।
यह भी पढ़ें: शॉकिंग! तीसरे विश्व युद्ध से लेकर दुनिया के अंत तक, बाबा वेंगा की 5 चौंकाने वाली भविष्यवाणियां