---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

देवरिया की ‘मुस्कान’ के केस में चौंकाने वाला खुलासा, भतीजे के इश्क में ली पति की जान

उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो मेरठ की मुस्कान-साहिल के केस से काफी मिलता-जुलता है। इसमें पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इस मर्डर का खुलासा बैग पर लगे एक टैग से हुआ।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 22, 2025 08:40
Uttar Pradesh deoria case

इन दिनों प्यार में पागल महिलाओं की कई कहानियां सामने आ रही हैं। इन मामलों में कोई अपने पति को मार दे रही है, तो कोई अपने आशिक के साथ फरार हो जा रही है। हाल ही में सास-दामाद और मुस्कान-साहिल का केस काफी सुर्खियों में है। ऐसा ही एक केस उत्तर प्रदेश के देवरिया से सामने आया है, जहां पर एक महिला ने अपने भतीजे के प्यार में पागल होकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर पति के शव को ट्रॉली बैग में भर दिया। जानिए इस मामले का खुलासा ट्रॉली बैग पर लगे एक टैग की वजह से कैसे हुआ?

पति की हत्या

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक महिला ने अपने साथी की मदद से पति की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव को ट्रॉली बैग में पैक कर दिया। मृतक की पहचान नौशाद अहमद (38) के तौर पर की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 दिन पहले ही नौशाद दुबई से घर लौटा था। दुबई में वह ड्राइवर का काम करता था। नौशाद की हत्या 19 अप्रैल को की गई थी, जिसका शव अगली सुबह एक खेत में ट्रॉली बैग में मिला था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UP में 33 IAS का ट्रांसफर; कौशल राज शर्मा बने CM सचिव, जानें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी?

कैसे हुआ खुलासा?

ट्रॉली बैग को एक किसान ने खेत में बैग देखा। इस केस की जांच में ट्विस्ट तब आया, जब ट्रॉली बैग पर एयरलाइन बैगेज टैग लगा देखा गया। इसके बाद पुलिस ने उसी टैग के जरिए लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नौशाद को ट्रैक किया। दरअसल, हवाई यात्रा के दौरान जो टैग जारी किया जाता है, वह चेक-इन किए गए सामान की पहचान के लिए होता है। इसमें एक लाइसेंस प्लेट नंबर भी दिया जाता है। इसके अलावा, पुलिस को एक विदेशी सिम कार्ड और फोटोकॉपी डॉक्यूमेंट्स के जरिए भी नौशाद की पहचान करने में काफी मदद मिली।

---विज्ञापन---

पत्नी को लिया हिरासत में

मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस की एक टीम नौशाद के घर पहुंची और पत्नी को हिरासत में ले लिया। देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर का कहना है कि ‘अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि नौशाद की पत्नी ने ही अपने साथी की मदद से उसकी हत्या की है। नौशाद इन दोनों के रिश्ते में कांटा बन रहा था। 30 साल की रजिया (पत्नी) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, उसका प्रेमी (भतीजा) अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बाबर ने सोनू बनकर लड़की को फंसाया, वीडियो बनाया, मौलाना बुलाकर करा डाला धर्म परिवर्तन

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Apr 22, 2025 08:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें