Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से मामा- भांजी के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक मामा ने ही अपनी 7 साल की भांजी के साथ पहले दुष्कर्म किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। इस राक्षस मामा की हैवानियत यहीं थमी सबूत मिटाने के लिए उसने बच्ची की लाश को छत पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
पड़ोस के मामा पर परिवार का शक
ये घटना घंटाघर कोतवाली के भट्टी का है। जानकारी के अनुसार, 7 साल की बच्ची 15 दिन पहले अपने नाना के घर रहने आई थी। लेकिन शुक्रवार की रात अचानक ही वो लापता हो गई। परिवारों ने उसे रात में काफी ढूंढा लेकिन वो नहीं मिली। इसके बाद परिवार को पड़ोसी इमरान पर शक हुआ। परिवार वालों ने इमरान से जब बच्ची के बारे में पूछा तो घबराने लगा, इतने में परिवार वालों ने पुलिस को बुला लिया। जब पुलिस ने इमरान से पूछताछ की तो उसने आपना जुर्म कबूल कर लिया।
यह भी पढ़ें: ऐप डाउनलोड किया, फोन हैक हुआ और वायरल हो गई अश्लील फोटो… 43 लाख चूना भी लगा
आरोपी का कबूलनामा
आरोपी इमरान ने पुलिस को बताया कि वो बच्ची को बहला फुसला कर अपने घर ले गया। जहां उसने पहले बच्ची के साथ रेप किया। आरोपी ने बच्ची को डराया की वो ये बात किसी ने न कहे। बच्ची ने कहा वो इसके बारे में घर वालों को बताएगी। ये सुनकर आरोपी डर गया और भेद खुलने के डर से बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने बच्ची के शव को उसकी नानी की ही छत पर फेंक दिया।
शादीशुदा है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी इमरान शादीशुदा है, कुछ दिन पहले पारिवारिक विवाद की वजह से उसकी पत्नी बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली गई थी। आरोपी घर पर अकेला ही रहता था। इस दौरान उसने मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, और खिलाफ कार्रवाई कर रही है।