Chhath Puja 2022: छठ पूजा की तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं। लोगों के साथ-साथ शासन और प्रशासन की ओर से तैयारियों को लेकर बैठक का दौर जारी है। शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके अलावा काशी (वाराणसी) के अस्सी घाट पर कलाकारों की ओर से छठी मईया के गीत गाए तो समां बंध गया।
सीएम ने साफ-सफाई के दिए निर्देश
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ अपने सरकारी आवास पर बैठक की। सीएम ने प्रदेश भर में छठ पर्व को लेकर बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए। साथ ही जिलों के अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। उनकी तैयारियों की समीक्षा भी की।
Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath holds a meeting with officials and ministers, taking a stock of all the arrangements made for #ChhathPuja pic.twitter.com/1r6nhAtSHm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 29, 2022
---विज्ञापन---
ये लोग बैठक में हुए शामिल
एजेंसी के अनुसार सीएम आवास पर हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री शशि प्रकाश गोयल समेत कृषि उत्पादन आयुक्त कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: छठ पूजा को देखते हुए लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में तैयारियां की जा रही हैं। (28.10) pic.twitter.com/oin4CxBOsp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2022
काशी के अस्सी घाट पर गाए छठी मईया के गीत
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छठ पर्व को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में छठी मईया के गीतों से वाराणसी के घाट गूंजने लगे हैं। गीत गवनई के साथ काशी के घाटों पर खास तौर से छठ पर्व मनाने की तैयारी की गई हैं। वाराणसी के अस्सी घाट पर भोजपुरी गायकों ने ढोल, तबला और हार्मोनियम के साथ छठी मईया के गीत गाए।
#WATCH उत्तर प्रदेश: छठी मईया के गीतों से वाराणसी के घाट गूंजने लगे हैं। गीत गवनई संग काशी के घाट पर खास तौर पर छठ पर्व मनाया जा रहा है।
वाराणसी के 80 घाट पर भोजपुरी गायकों ने ढोल तबला और हार्मोनियम के साथ छठी मईया के गीतों से घाट की रौनक बढ़ाई। (28.30) pic.twitter.com/a5u73UotVv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2022
नोएडा में दो लाख लोग होंगे शामिल
बता दें कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में छठ पर्व को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई हैं। नोएडा के प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि इस वर्ष समारोह में 2 लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।
समिति पिछले 15 वर्षों से नोएडा के सेक्टर-25 में छठ समारोह आयोजित कर रही है। यह 30 और 31 अक्टूबर को नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21 के रामलीला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। कोविड काल में दो साल कार्यक्रम नहीं हुए थे।