UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली (Chandauli) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के रविनगर मुहल्ले में शुक्रवार को ऑक्सीजन सिलेंडर फट (Oxygen Cylinder Blast) गया। भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि धमाके इतना तेज था कि शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच की जा रही है।
धमाके के बाद इलाके में मची अफरातफरी
जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब एक निजी अस्पताल के पास खड़ी पिकअप वैन से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारे जा रहे थे। बताया गया है कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि शव के चीथड़े उड़ गए। मौके पर आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी चकनाचूर हो गए। धमाके की आवाज के बाद इलाके में अफरा-तफरी के साथ हड़कंप मच गया।
Chandauli, UP | Two people died after an oxygen cylinder exploded when they were unloading it from a vehicle in Dayal Hospital in Ravi Nagar of Mughalsarai Kotwali. Police reached the spot, we are searching CCTV visuals. Further investigation underway: SP Chandauli Ankur Aggarwal pic.twitter.com/SeD6uy5ORr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 30, 2022
---विज्ञापन---
भारी संख्या में फोर्स और अधिकारी पहुंचे
सूचना मिलते ही चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल, सीओ मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह और एसडीएम मुगलसराय अविनाश कुमार काफी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के लिए इलाकों से लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।
हादसे में मरने वालों की हुई पहचान
जिला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान मुगलसराय के कुदकला निवासी चंद्रभान (35) और मुगलसराय के न्यू महल निवासी राजन (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करते थे। राजन दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था, जबकि चंद्रभान पिकअप वैन का चालक था।