---विज्ञापन---

मनचले ने रात को पत्नी के सामने रखी ‘ऐसी’ डिमांड, सुबह हुई तो पूरे गांव में मच गया हड़कंप

Uttar Pradesh Budaun Murder Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में महिला द्वारा अपने ही पति की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला ने यह हत्या तब की जब उसका पति घर के आंगन में सो रहा था। मौका पाकर महिला ने दरांती से हमलाकर मार डाला। इस हत्याकांड की जांच […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 27, 2023 07:39
Share :
Woman kills husband over illegal relationship in Badaun
Woman kills husband over illegal relationship in Badaun

Uttar Pradesh Budaun Murder Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में महिला द्वारा अपने ही पति की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला ने यह हत्या तब की जब उसका पति घर के आंगन में सो रहा था। मौका पाकर महिला ने दरांती से हमलाकर मार डाला। इस हत्याकांड की जांच में जुटी उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ के बाद हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।

महिला ने हत्या की वजह का जिक्र करते हुए बताया कि उसका पति अपनी ही बहू के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। वह अपनी ही पत्नी से कहता था- ‘बहू को बोलो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए।’ वहीं, पत्नी इसका विरोध करती तो वह शराब पीकर मारता-पीटता था। 14 अगस्त की रात को भी पति ने पत्नी के समक्ष मांग रखी कि वह बहू से कहे शारीरिक संबंध बनाए। यह सुनकर पत्नी आग बबूला हो गई और हत्या का प्लान बना लिया।

महिला का कहना है कि उसने बहू की इज्जत बचाने और रोज-रोज की चिकचिक से बचने के लिए अपने ही पति को मार डाला। जान गंवाने वाले का नाम तेजेंद्र सिंह है और वह खिलौना बेचने का काम करता था। हत्या का यह पूरा मामला 14 अगस्त का है, जबकि इसका खुलासा अब जाकर हुआ है।

बार-बार बयान बदलने से हुआ शक

जांच अधिकारी और बिल्सी के थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह की मानें तो पूछताछ के दौरान तेजेंद्र की पत्नी मिथलेश देवी द्वारा बार-बार बयान बदलने से उस पर शक गहरा गया। सख्ती करने पर उसने पति तेजेंद्र सिंह की हत्या की बात कबूल कर ली।

चार बच्चों की मां आरोपी महिला मिथिलेश ने बताया कि उसका पति तेजेंद्र अक्सर कहता था कि वह 19 वर्षीय बहू को उसके साथ सोने के लिए मनाए। ज्यादती की अति हो गई थी। इस पर महिला ने अपनी बहू की इज्जत बचाने के लिए घर के आंगन में सो रहे पति की दरांती से हत्या कर दी। उधर, सुबह-सुबह होते पूरे गांव में तेजेंद्र सिंह की हत्या की चर्चा होने लगी। वहीं, महिला ने गांव वालों के सामने कहा कि वह कमरे में सो रही थी और कोई आंगन में सो रहे उसके पति की हत्या करके भाग गया।

 

First published on: Aug 27, 2023 07:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें