---विज्ञापन---

UP Lok Sabha Exit Poll 2024 LIVE Updates: टुडेज चाणक्या के सर्वे से मुस्कुराए योगी-अखिलेश, बहनजी को लगा बड़ा झटका

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Exit Poll 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के सभी चरण का मतदान आज खत्म हो गया। ऐसे में देश की 542 सीटों के आंकड़े भी आने लगे हैं। यूपी की 80 सीटों का एग्जिट पोल जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 1, 2024 22:10
Share :
Uttar Pradesh Exit Poll 2024
Uttar Pradesh Exit Poll 2024

Uttar Pradesh Loksabha Exit Poll 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के आंकड़ों में यूपी में इंडिया टीवी के अनुसार बीजेपी को 62 से 68 सीटें, अपना दल को 2 सीटें, आरएलडी को 2 सीटें, सपा को 10 से 16 सीटें, बसपा को शून्य और कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है। टुडेज चाणक्या के अनुसार एनडीए को 68, इंडिया को 12 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं भाजपा को 49 प्रतिशत वोट शेयर तो INDIA को 37 प्रतिशत वोट शेयर का अनुमान है। एबीपी सीवोटर सर्वे के अनुसार एनडीए को यूपी में 62-66 सीटें, इंडिया को 15-17 सीटें मिलने का अनुमान है। एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में बीजेपी को 67-72 सीटें, इंडिया गठबंधन को 8-12 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं टीवी 9 पोलस्टारट के सर्वे में एनडीए को 66, इंडिया को 14 सीटें मिलने का अनुमान है।

7 चरणों में हुए थे चुनाव

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण और दूसरे चरण में 8-8 सीटों पर वोटिंग हुई थी। तीसरे चरण में 10 सीटों, चौथे चरण में 13 सीटों, पांचवे चरण में 14 सीटों, छठे चरण में 14 सीटों और सातवें चरण में 13 सीटों पर मतदान करवाए गए थे। यूपी में कांग्रेस इस बार 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और समाजवादी पार्टी 62 सीटों पर अपना भाग्य आजमा रही है। बीजेपी की बात करें तो यूपी में इस बार 74 उम्मीदवार उतारे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से वाराणसी से चुनाव मैदान में हैं।

Agency NDA INDI Alliance Others
NEWS24 TODAY’S CHANAKYA 68 12 0
India TV-CNX 66-68 8-10 0-2
ABP-C Voters 62-66 15-17 0
Aaj Tak-My Axis 67-72 8-12 0
TV9-POLSTRAT-PEOPLE’S INSIGHT 66 14 0

---विज्ञापन---

2019 में किसको मिली थी कितनी सीटें?

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को कुल 64 सीटें मिली थीं। मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी ने 10 सीटें जीती थीं तो अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को सिर्फ 5 सीटें की मिली थी। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के हिस्से में 1 सीट ही आई थी।

2019 के एक्जिट पोल

2019 के एक्जिट पोल की बात करें तो कई न्यूज एजेंसियों के पोल सही साबित हुए थे। जिनमें से एक न्यूज 24 भी था। न्यूज 24 के एक्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 60 सीटें मिली थी। इसमें पांच सीटें बढ़ने या घटने के आसार बताए गए थे। आखिरी नतीजों में भी बीजेपी को कुल 64 सीटें ही मिली थी। इसके अलावा कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए को 1-2 सीटें मिलने की बात कही गई थी। साथ ही बसपा और सपा के महागठबंधन को एक्जिट पोल में 19 के आस-पास सीटें दी गई थीं।

ये भी पढ़ें: Exit Poll 2024 Live: अंतिम चरण का मतदान जारी, कुछ घंटों में सामने आ जाएंगे एग्जिट पोल्स

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 01, 2024 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें