PM Narendra Modi: उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार भूपेंद्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारणों की जानकारी पीएम को दी है। नाराज कार्यकर्ताओं और प्रशासन को चुनाव में खराब प्रदर्शन की वजह बताया गया है। सूत्रों के अनुसार भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने और प्रशासन के रवैये के खिलाफ कार्यकर्ताओं की नाराजगी को हार का कारण बताया है। वहीं, कई जगहों अधिकारियों पर विपक्ष की मदद करने का भी आरोप है। यह सब समीक्षा रिपोर्ट में सामने आया है। सूत्रों के अनुसार पिछले कई सालों से सरकारी नौकरियों में भर्ती न होने के कारण भी पार्टी को नुकसान हुआ है। वहीं, माना जा रहा है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Amid speculations of some changes in UP BJP, incumbent BJP chief of UP Bhupendra Chaudhary is learnt to have decided to resign owing responsibility of recent party’s unexpected performance in the LS elections.Chaudhary is also learnt to have met the PM. The next few hours are…
---विज्ञापन---— Rajesh Kumar Thakur (@hajipurrajesh) July 17, 2024
पिछड़े समाज से हो सकता है नया अध्यक्ष
इससे पहले मंगलवार को यूपी की राजनीति में नई चर्चा चली थी। केंद्रीय नेतृत्व ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य से फीडबैक लिया था। बाद में केंद्रीय नेतृत्व यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मिला था। माना जा रहा है कि बीजेपी का अध्यक्ष बदल सकता है। पिछड़े समाज के नेता को जिम्मेदारी दी जा सकती है। केशव प्रसाद मौर्य के नाम की चर्चाएं चल रही हैं।
वहीं, बीजेपी के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक भी जुलाई के अंत में होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि बैठक में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मनमाफिक सीटें नहीं मिल सकी हैं। जिसके ऊपर बैठक में चर्चा की जाएगी। सरकार और संगठन के समन्वय पर भी बात हो सकती है। बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें:केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर रवि किशन ने तोड़ी चुुप्पी, कही ये बड़ी बात, देखें Video