UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पति से कहासुनी के बाद अपनी डेढ़ साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला अपने पति को झगड़े के बाद दुख देना चाहती थी। पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
अचानक मासूम की मौत पर ठनका पिता का दिमाग
जानकारी के मुताबिक घटना बिजनौर जिले के औरंगपुर भिक्कू गांव की है। बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि बच्ची के पिता अंकित सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी। कहना था कि उनकी बेटी की शनिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें मौत का कारण दम घुटना आया था।
पुलिस ने सख्ती की तो खुल गया भेद
इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर बच्ची की मां शिवानी रानी को हिरासत में लिया। उससे सख्ती के साथ पूछताछ की गई, जिसके बाद महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि पति के साथ बहस के बाद गुस्से में उसने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। यह सुनकर पुलिस समेत परिवार वालों के भी होश उड़ गए।
हत्यारोपी मां को पुलिस ने जेल भेजा
जिला पुलिस ने बताया कि महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया है। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि अंकित और शिवानी की तीन साल पहले शादी हुई थी। पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इलाके में यह घटना चर्चाओं का विषय बन गई है।
बेंगलुरु में पिता ने बेटी को मौत के घाट उतारा
बता दें कि एक दिन पहले ही बेंगलुरु के एक इंजीनियर ने भी ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था। इंजीनियर की बेटी भूख लगने पर रोने लगी तो उसने मासूम को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने जब उससे वारदात के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं थे, बेटी को क्या खिलाता, इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया गया है कि उसने भी आत्महत्या की कोशिश की थी।