उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ में सास-दामाद की प्रेम कहानी में नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं। अब जानकारी सामने आई है कि अपने से 11 साल छोटे 27 साल के दामाद के साथ भागने की प्लानिंग 38 साल की सास ने ही की थी। घर से निकलने के लिए उसने अपने पति जितेंद्र और बेटे, बेटी को बेवकूफ बनाया था।
अनीता ने बहाने से तीनों को घर से बाहर भेज दिया। कैश-गहने समेटे और फरार हो गई। जितेंद्र जब घर लौटकर आया तो उसे अनीता घर पर नहीं मिली। बेटे और बेटी ने भी अनीता के पूरे गांव में तलाश किया, लेकिन मिली नहीं। आइए जानते हैं कि अनीता ने दामाद राहुल के साथ भागने की साजिश कैसे रची थी?
यह भी पढ़ें:‘जान से मार दूंगा, पर अपनाऊंगा नहीं’; दामाद के साथ भागने वाली अनीता के पति का बड़ा बयान
शादी का कार्ड देने के बहाने पति को भेजा
पुलिस सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई कि राहुल और अनीता 6 अप्रैल को भागने वाले थे, लेकिन मौका नहीं मिला। जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि पत्नी अनीता ने कहा कि वह बेटी शिवानी की शादी का कार्ड देने साली के घर चला जाए। एक बार तो उसने मना कर दिया कि छोटे भाई को भेज दूंगा, लेकिन अनीता ने कहा कि आपकी बेटी की शादी है तो आप खुद कार्ड देकर आओ। इस बात पर उनकी बहस हो गई और वह कार्ड लेकर चल गया।
अनीता ने पीछे से अपनी बहन को फोन करके कहा कि तुम्हारे जीजा खाना खाकर नहीं गए तो उनका खाना खिला देना और रात में वहीं रोक लेना, सुबह आराम से आ जाएंगे। जितेंद्र ने बताया कि उसने साली का रात को रुकने का निवेदन नहीं माना और घर लौट आया। इस तरह अनीता का भागने का प्लान फेल हो गया। अगले दिन शाम को वह शादी का कार्ड देने गांव गभाना चला गया। पीछे से अनीता ने बेटी शिवानी और बेटे को खेतों में भेज दिया।
यह भी पढ़ें:सास-दामाद की प्रेम कहानी का नया सच रिवील, राहुल के घर 5 दिन क्यों रुकी थी अनीता
जितेंद्र ने बताया कि अनीता ने दूसरे बेटे से खेत में काम रही बेटी से अलमारी की चाबी मंगवाई। चाबी शिवानी के पास थे, क्योंकि वह उसकी अलमारी की चाबी थी और उसमें उसकी शादी के गहने थे। अनीता ने अलमारी से गहने और घर में रखा कैश समेटा। करीब साढ़े 4 बजे वह घर से निकली और ग्रामीणों ने भी उसे बैग लेकर जाते देखा। जब शिवानी घर आई तो उसे सामान बिखरा मिला, लेकिन मां अनीता घर पर नहीं मिली। इस तरह अनीता घर से फरार हो गई।