क्या है मामला?
पुलिस ने बताया है कि, एक महिला नेहा की शिकायत पर मंगलवार को ताजगंज पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ धारा 147 (दंगा), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 354 (जानबूझकर हमला या बल का प्रयोग करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने गुरुवार को ये भी बताया है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
महिला ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
अपनी शिकायत में, पीड़ित महिला ने कहा कि आरोपी ने फतेहाबाद रोड पर एक होटल की छत पर बने रेस्टोरेंट में उसके परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया और कुछ महिला सदस्यों के सिर पर शराब की टूटी बोतलें रखीं।
ताजगंज क्षेत्र में मॉलिक्यूल रेस्टोरेंट में युवकों द्वारा एक परिवार के साथ मारपीट व अभद्रता से संबंधित वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर, सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर,चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है व अग्रिम वैधानिक कार्यवाही से संबंधित @DCPCityAgra द्वारा बाइट। pic.twitter.com/3lKNz10zAF
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) November 14, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढेंः Agniveer Recruitment: आगरा में 13 दिन चलेगी अग्निवीर भर्ती रैली; देशसेवा के लिए रोज 1400 युवा होंगे सलेक्ट
मंगलवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में पुरुष महिला पर्यटकों को परेशान करते और उनके परिवार के सदस्यों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (सीटी) सूरज कुमार राय ने बताया, “सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आरोपी एक परिवार के साथ दुर्व्यवहार करते और उसके सदस्यों को पीटते नजर आ रहे हैं। जांच शुरू की गई जिसमें पता चला कि यह घटना आगरा के एक रेस्तरां में हुई थी। इस संबंध में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों की पहचान आगरा जिले के रहने वाले योगेन्द्र कुमार, नितिन सिंह, राहुल कुमार और भूपेन्द्र के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।