Agra Houses Collapse: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के बाद अब यूपी के ही आगरा (Agra) जिले में एक मकान धंस गया। हालांकि गनीमत यह रही कि आगरा में लखनऊ की तरह जनहानि नहीं हुई है। परिवार के तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगरा पुलिस ने जिम्मेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित धूलियागंज में बेसमेंट की खुदाई के दौरान छह रिहायशी इमारतें गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
Agra buildings collapse | No persons trapped under rubble at the buildings collapse site. Those responsible for the incident are being identified and strict action will be taken against them: CP Agra Preetinder Singh pic.twitter.com/7ZCP0VIZU0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 26, 2023
---विज्ञापन---
कमिश्नर ने पुलिस को दिए ये आदेश
घटना के बाद आगरा के पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि इमारत ढहने की जगह पर कोई भी व्यक्ति मलबे में फंसा हुआ नहीं है। मामला गंभीर है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
UP CM Yogi Adityanath has taken cognizance of the building collapse incident in Agra, and instructed the district administration and senior police officers to visit the incident spot and conduct relief work.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 26, 2023
काफी पुराना इलाका है धुलियागंज
बता दें कि धुलियागंज आगरा शहर के काफी पुराने इलाकों में से एक है। यहां काफी संख्या में पुराने और कच्चे मकान हैं, जिन्हें समय के साथ पक्का नहीं किया गया है। बताया गया है कि इन मकानों के आसपास एक प्लॉट में बेसमेंट की खुदाई हो रही थी, जिसके बाद हादसा हो गया।
सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान
इधर यूपी में लगातार दूसरी घटना के बाद सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने आगरा के जिला प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटना स्थल का दौरा करने और राहत कार्य करने का निर्देश दिया है। बता दें कि इस घटना से पहले लखनऊ के वजीर हसनगंज इलाके में भी पांच मंजिला इमारत ढह गई थी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है।