UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में एक निजी कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी कथित तौर पर 1.37 करोड़ रुपये की नकद लेकर फरार हो गया है। आरोप है कि कर्मचारी इन रुपयों को बैंक में जमा करने के लिए ले गया था। पुलिस की जांच में आरोपी एक सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर बैग में कैश ले जाते हुए दिख रहा है।
बैंक में बड़ी रकम तो जमा करने गया था
जानकारी के अनुसार ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आगरा में कैश डिलीवरी की सर्विस देती है। सुल्तानपुरा इलाके का रहने वाला विवेक पिछले चार साल से इस कंपनी में कैश को बैंक से लाने और ले जाने का काम कर रहा था। बताया गया है कि कंपनी ने विवेक को नकद 1.37 करोड़ रुपये सौंपे थे, जिन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा किया जाना था।
साथ में गए थे चार सुरक्षा कर्मी
विवेक के साथ चार सुरक्षाकर्मी भी थे। पूछताछ में सामने आया है कि सुरक्षाकर्मी विवेक को बैंक में नकदी के साथ छोड़कर कंपनी के कार्यालय वापस लौट आए। इसके बाद काफी देर तक विवेक कंपनी के कार्यालय में नहीं लौटा। कंपनी के कर्मचारियों ने जब उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन नहीं लग सका।
कंपनी के मैनेजर ने बैंक में किया, उड़ गए होश
इसके बाद कंपनी के मैनेजर शिशुपाल ने बैंक को फोन किया। पूछताछ करने पर पता चला कि उसने उस दिन रुपए जमा नहीं किए थे। यह सुनते ही कंपनी के मैनेजर के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल आगरा के रकाबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया।
आगरा पुलिस की 10 टीमें तलाश में जुटीं
आगरा के डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि विवेक की तलाश के लिए पुलिस की 10 टीमों को लगाया गया है। निगरानी टीम की भी मदद ली जा रही है। बैंक के अलावा अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।