---विज्ञापन---

Mayawati Birthday: पूर्व सीएम मायावती का 67वां जन्मदिन आज, पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता में किया बड़ा ऐलान, जानें

Mayawati Birthday: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का आज 67वां जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने लखनऊ के पार्टी कार्यालय में एक समारोह के दौरान पुस्तक का विमोचन किया। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 15, 2023 12:40
Share :

Mayawati Birthday: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का आज 67वां जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने लखनऊ के पार्टी कार्यालय में एक समारोह के दौरान पुस्तक का विमोचन किया।

साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन्होंने जन्मदिन की बधाइयां दी।

---विज्ञापन---

लखनऊ के पार्टी कार्यालय पर हुआ कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपना 67वां जन्मदिन लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यलय में मनाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मायावती ने इस दौरान लगातार 18वीं बार अपने जन्मदिन के मौके पर एक पुस्तक का विमोचन किया।

इस पुस्तक का शीर्षक, ‘मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ है। साथ ही मायावती के जन्मदिन को पार्टी ने जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया।

प्रेसकॉन्फ्रेंस में मायावती ने किया बड़ा ऐलान

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी चुनावों में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस और कुछ अन्य दल हमारे साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारी विचारधारा अन्य पार्टियों से अलग है।

उन्होंने कहा कि ईवीएम में कुछ तो गड़बड़ है, कुछ तोड़-फोड़ कर रहे हैं। बैलेट पेपर के जमाने में सभी चुनावों में हमारी सीटों की संख्या और वोटों का प्रतिशत बढ़ जाता था। दोबारा बैलेट पेपर से कराया जाए मतदा।

इन लोगों ने भी दी बधाइयां

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मायावती को जन्मदिन की बधाइयां दीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना है’।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्विटर पर लिखा, ‘बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मा. सुश्री मायावती जी, आपको जन्मदिन की ह‍ार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें’।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पूर्व सीएम मायावती को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, सुश्री @Mayawati जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनायें’।

उनके अलावा भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद ने बधाई देते हुए लिखा कि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा बहन कु• मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं, आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों। सादर जय भीम।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Jan 15, 2023 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें