UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बलिया में जिला महिला अस्पताल के एक वार्ड में महिला मरीज पर कथित तौर पर पेशाब करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपी की तलाश की जा रही थी।
आरोपी की हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक मामला बलिया के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सर्कल ऑफिसर वैभव पांडे ने बताया कि हमने जिला अस्पताल में महिला मरीज पर पेशाब करने के आरोप को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शाहपुर गांव निवासी विकास सिंह के रूप में हुई है। सुखपुरा गांव के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है।
बलिया
➡महिला अस्पताल में महिला ने लगाया बड़ा आरोप
---विज्ञापन---➡मरीज के साथ आए दबंग ने उसके ऊपर की पेशाब
➡महिला और गार्ड के रोकने के बाद भी युवक नहीं माना
➡युवक ने गार्ड के साथ की हाथापाई,जमकर किया हंगामा
➡बेहोशी की हालत में युवक ने की यह गंदी हरकत
➡गंदी हरकत करने के बाद मौके से… pic.twitter.com/XhYj4fqEFh
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 8, 2023
यह भी पढ़ेंः कार से आए और ज्वेलरी शोरूम को लूट ले गए बदमाश, देखती रह गई पूरे शहर की पुलिस
वार्ड में आया और कर दी वारदात
बताया गया है कि महिला को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान आरोपी विकास महिला मरीज वाले वार्ड में गया और कथित रूप से उस पर पेशाब करने लगा। वार्ड में अन्य महिलाएं भी अपने बेडों पर सो रही थीं। घटना के दौरान पीड़ित ने जब आरोपी का विरोध किया तो उसने अभद्रता की। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया था।
#UttarPradesh : बलिया जिला अस्पताल में महिला मरीज के साथ गंदी हरकत, आरोपी को पुलिस ने सिखाया ये सबक#UPPolice https://t.co/UwKXc0uaiR
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 9, 2023
यह भी पढ़ेंः Viral Video: छात्रों की पुलिस से झड़प; सड़क पर गिरे ACP, फिर पहुंचा 10 थानों की फोर्स
यूपी संपर्क क्रांति में भी हुआ था पेशाबकांड
बता दें ऐसी ही एक घटना 3 अक्टूबर को भी सामने आई थी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी-3 कोच में एक आरोपी ने बुजुर्ग दंपत्ति पर पेशाब कर दिया था। पीड़िक शख्स बीएचयू के रिटायर्ड डॉक्टर थे। जब उन्होंने पुलिस ने मामले की शिकायत की तो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया था कि आरोपी नशे में था।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
(https://taylorsmithconsulting.com/)
Edited By