UP Vidhan Sabha Session: उत्तर प्रदेश में 24 घंटे तक लगातार विधानसभा में चर्चा की गई। यह फैसला विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा के लिए लिया गया। आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी और BSP पर निशाना साधा। उन्होंने दोनों पार्टियों की सोच को कुएं के मेंढक जैसी बताया। उन्होंने कहा कि ‘देश में लोगों की आय में बढ़ोतरी होनी चाहिए। साथ ही देश में खुशहाली होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि ‘2017 के पहले यूपी में भाई-भतीजावाद था, लेकिन हमारा लक्ष्य सभी का विकास करना है।’
कुछ लोग मेंढक की तरह हैं- सीएम योगी
सीएम योगी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह होते हैं। वह किसी भी हाल में अपनी जगह से बाहर नहीं जाना चाहते हैं। वह बाहर की दुनिया को जानना ही नहीं चाहते हैं। इसके लिए सीएम योगी ने एक उदाहरण भी दिया।
ये भी पढ़ें: ‘जब किसी ने मेरी नहीं सुनी, आपने मुझे न्याय दिलाया…’, SP विधायक ने विधानसभा में की CM योगी की तारीफ
#WATCH | Lucknow | A 24-hour discussion on the 'Vision Document 2047', UP CM Yogi Adityanath says," When we were holding discussions on this Vision document, I observed 2-3 things…Every Assembly constituency should benefit from government schemes and witness development. A… pic.twitter.com/fULvfkcvF7
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 14, 2025
जीरो टॉलरेंस की नीति हमने बनाई- CM
मुख्यमंत्री योगी ने एसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जब उनकी सरकार थी, तब यहां पर केवल भाई-भतीजावाद था। लोगों के पास रोजगार नहीं था, इलाज के लिए अस्पताल नहीं थे। लोग बीमारियों से अपनी जान गंवा रहे थे, लेकिन डबल इंजन की सरकार आने के बाद हमने सबका साथ सबका विकास पर काम किया, जीरो टॉलरेंस की नीति बनाई। उन्होंने कहा कि ‘SP सरकार में सरकारी योजनाओं में भी गड़बड़ियां की गईं।
ये भी पढ़ें: UP विधानसभा में बांके बिहारी मंदिर निर्माण अध्यादेश को मिली मंजूरी, क्या हैं प्रावधान और अधिकार?