UP Government School : हमारे देश में सरकारी स्कूलों की हकीकत किसी से छुपी नहीं है। स्कूलों में, अच्छी शिक्षा उपलब्ध ना होने के कारण रोजाना बच्चों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। नतीजतन, सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या से ज्यादा टीचर्स मौजूद हैं।
टीचर ने शुरू की पहल
उत्तर प्रदेश में एक टीचर, अमित वर्मा ने उन छात्रों को स्कूल लाने की पहल की है, जो स्कूल नहीं जा रहे थे। इसके लिए अमित, कक्षा 4 के 33 छात्रों को दो बच्चों के घर ले गए, जिन्होंने स्कूल आना बंद कर दिया था, इसके बाद उन्होंने घर के बाहर बच्चों को शिक्षा देनी शुरू की, जिसके बाद दोनों बच्चे स्कूल वापस लौट आए।
बच्चों को स्कूल लाने के प्रयास
अमित वर्मा, यूपी के झांसी जिले के बड़ागांव ब्लॉक के लकारा के प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक हैं। आज उनका यह प्रयास रंग लाया है, वह एक ही परिवार के दो बच्चों कक्षा 4 की छात्रा मीना और गजराज को स्कूल लाने में सफल हुए हैं, बता दें कि इसके लिए उन्होंने अन्य छात्रों को उन दो बच्चो के घर भेजा था ताकि दोनों बच्चे, स्कूल आकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
बच्चे स्कूल आकर खुश
अमित वर्मा का कहना है कि यह उन दो बच्चों और उनके माता-पिता को यह दिखाने का सबसे अच्छा तरीका होगा कि बच्चे क्या नहीं सीख रहे हैं, उनका कहना है शुरुआत में जब वह बच्चो को बुलाने गए तो शुरुआत में बच्चों के माता-पिता आकर्षित नहीं हुए, लेकिन मैंने अपना प्रयास जारी रखा। इसके बाद बच्चों ने स्कूल आना शुरू किया, आज बच्चे खुश हैं।