UP Police 32679 Posts Update: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है ,उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग की 32679 पदों पर योगी आदित्यनाथ ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए 3 साल की छूट देने का ऐलान किया है. यूपी सरकार की तरफ से बीते दिनों 32679 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. जिसमें आरक्षी, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन, जेल वार्डर और pac में भर्तियां होनी है. यूपी सरकार की तरफ से इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है सरकार का यह दावा है की आयु सीमा में छूट अभ्यर्थियों के हित में लिया गया बड़ा फैसला है.
बीजेपी के कई विधायक और सहयोगी दलों ने भी लिखी थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी
दरअसल पुलिस विभाग की तरफ से जारी किए गए इस विज्ञापन में अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष तक निर्धारित की गई थी. इस बात को लेकर अभ्यर्थियों ने बीजेपी और सहयोगी दल के विधायकों से मुलाकात करके आयु सीमा में 3 साल की छूट देने की मांग की थी. इसके बाद बीजेपी के विधायक दिनेश रावत बीजेपी के विधायक शलभमणि त्रिपाठी योगी सरकार में वन मंत्री और विधायक अरुण सक्सेना के साथ ही निषाद पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पुलिस की इस भर्ती में 3 साल की छूट देने की मांग की थी.
इन पदों पर मिलेगी उम्र में छूट
नीचे दिए गए इन सभी पदों के लिए अब तय अधिकतम उम्र सीमा में तीन साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
- आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला)
- पीएसी आरक्षी
- सशस्त्र पुलिस
- विशेष सुरक्षा बल
- महिला बटालियन
- घुड़सवार पुलिस
- जेल वार्डर (पुरुष/महिला)
क्यों लिया ये फैसला ?
पिछले कुछ साल से रिक्रूटमेंट में लगातार देर हो रही है. ऐसे बहुत से युवाओं की उम्र इन पदों के लिए निकल गई और सालों से इस परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी खत्म हो जाती. लिहाजा भाजपा के कई विधायकों ने इस मुद्दे को सरकार के सामने उठाया, जिसे यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने मान लिया.










