UP police arrest BJP worker without cloth: उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस की लापरवाही और वर्दी के रौब में की जा रही तानाशाही की घटनाएं आए दिन सामने आती हैं। इन मामलों के बीच पीड़ित की ओर से लगाई जा रही गुहार जाने अनजाने सोशल मीडिया तक पहुंच जाती है और फिर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग उठने लगती है। ऐसा ही कुछ यूपी के कानपुर में देखने को मिला, जहां बीते शनिवार देर रात यूपी पुलिस अचानक भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसकर उसे बिना कपड़ों के ही थाने उठा लाई। इस मामले में पुलिस पर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेवजह हुई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस से जब भाजपा कार्यकर्ता के बच्चों व परिवार ने गुहार लगाई तो मौके पर घर में घुसे एक दारोगा ने वहां मौजूद एक नाबालिग बच्ची को थप्पड़ मार दिया। देखते ही देखते मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसके बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी ने इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने पर शाने फर धरना देने की चेतावनी दी है।
वर्दी की हनक में देर रात भाजपा कार्यकर्ता के घर दाखिल हुई पुलिस
पूरा मामला यूपी के कानपुर देहात स्थित रसूलाबाद कस्बे के आजाद नगर का बताया जा रहा है, जहां जिला पंचायत सदस्य ऋषि सिंह गौर ने भाजपा कार्यकर्ता विजय मिश्रा उर्फ बउवन पर अभद्र टिप्पणी करने की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते नियम कानून को भूलकर तत्काल एक्शन ले लिया। पुलिसिया वर्दी की हनक दिखाते हुए कानपुर पुलिस शनिवार देर रात विजय मिश्रा के घर पहुंची और विजय को बिना कपड़ों के ही पकड़कर थाने ले आई। आपको बता दें कि यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे रविवार की सुबह परिवार की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए है।
परिवार ने नाबालिग बच्ची को थप्पड़ मारने का लगाया आरोप
इस मामले में परिवार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की ओर से शनिवार देर रात की गई इस असंवैधानिक कार्रवाई के दौरान घर में मौजूद बच्चों व परिवार के अन्य लोगों से अभद्रता की गई। पुलिस कर्मियों से गुहार लगाने के दौरान महिलाओं और बच्चों को फटकारते हुए एक दारोगा की ओर से एक बच्ची को थप्पड़ मारा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियों में एक महिला कार्रवाई के बीच एक पुलिसकर्मी के पैर पकड़कर गुहार लगाते हुए नजर आ रही है। हालांकि, News 24 सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पीड़ित परिवार ने सोशल मीड़िया पर वीडियो वायरल कर की कार्रवाई की मांग
ये कानपुर देहात ज़िले के रसूलाबाद थाने की पुलिस है। SHO के नेतृत्व में 20/10 की रात पुलिस #BJP वर्कर विजय मिश्रा के घर पहुंचती है। सोते हुए विजय को पकड़ा और साथ ले जाने लगे। विरोध पर पत्नी और 12 साल के बच्चे पर तमाचे रसीद कर दिए। #KanpurDehat #Crime @NBTLucknow pic.twitter.com/HoU9xxVGpc
---विज्ञापन---— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) October 22, 2023
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद पुलिसिया कार्रवाई से नाराज परिवार ने अगली सुबह रविवार को वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अजय के घर जाकर उसे पुलिसकर्मियों द्वारा थाने लाया गया। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने इस घटना में किसी के साथ अभद्रता करने वाली बातों का खंडन किया है।
पूर्व IPS ने धरना देने की दी चेतावनी, सीओ को सौंपी गई जांच
इस मामले के तूल पकड़ते ही पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर भी मामले के बीच में आ गए। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए रसूलाबाद निरीक्षक की ओर से इस तरह के बर्ताव को लेकर डीजीपी को लिखा गया है, जिसमें निरीक्षक को निलंबित करने क साथ ही इस मामले से जुड़े समस्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की गई है। अपने पत्र में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने चेतावनी देते हुए लिखा है कि आने वाले तीन दिन में यदि इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे स्वयं रसूलाबाद थाने पहुंच कर धरना प्रदर्शन करेंगे। आपको बताते चलें कि इस मामले में कानपुर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि इस घटना की जांच सीओ तनु उपाध्याय को सौंपी गई है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।